Wrestlers Protest: खाप पंचायत का सरकार को अल्टीमेटम, 9 जून तक गिरफ्तार करें बृजभूषण को

31
Wrestlers Protest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:38 AM
bookmark

Wrestlers Protest: भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध कर रहे पहलवानों के समर्थन में आज कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। खाप पंचायत ने केंद्र सरकार को 9 जून तक का समय दिया है। जिसके बाद पूरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा।

Wrestlers Protest

पहलवानों के समर्थन में आज कुरुक्षेत्र में सर्वखाप महापंचायत का किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और राजस्थान से बड़ी संख्या में खाप पंचायतों के प्रतिनिधि पहुंचे। इस पंचायत में सभी खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखे।

महापंचायत में पहुंचने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सभी खाप पंचायत व देश का किसान पहलवान बेटियों के साथ उनकी लड़ाई में साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अगर 9 जून तक गिरफ्तारी नहीं की गई तो देशभर में प्रदर्शन कर पंचायतों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 9 जून को पहलवानों के साथ किसान जंतर मंतर जाएंगे, अगर उन्हें प्रदर्शन से रोका गया तो उसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। Wrestlers Protest

Wrestlers Protest : पहलवानों के मुद्दे पर महाभारत की धरती कुरुक्षेत्र में जुटा सर्व समाज, होगा बड़ा फ़ैसला

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Chetna Manch Special Story: शहरों में फल-फूल रहा है गंदा धंधा, तेजी से बढ़ रहा है पुरूष वैश्या जिगोलो Gigolo का चलन

Maxresdefault
Chetna Manch Special Story
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Jun 2023 09:31 PM
bookmark

Chetna Manch Special Story : नई दिल्ली/नोएडा। कुछ वर्षों पूर्व एक हिदी फिल्म आई थी। फिल्म का नाम था बी.ए. पास। उस फिल्म में पुरूष वैश्यावृत्ति के गंदे धंधे का चित्रण किया गया था। उस फिल्म में बताया गया था कि पैसों के लालच में एक युवक कैसे पुरूष वैश्या यानि "जिगोलो" बन गया था। सवाल उठता है कि आज यहां हम उस पुरानी फिल्म की बात क्यों कर रहे हैं ? दरअसल उस पुरानी फिल्म की बात इसलिए करनी पड़ रही है ताकि आपको एक बहुत ही "गंदे धंधे" से अवगत कराया जा सके।

Chetna Manch Special Story

क्या होता है जिगोलो ?

"जिगोलो" एक पुरूष वैश्या होता है। जिगोलो पैसे लेकर किसी महिला को शारीरिक सुख प्रदान करता है। यह धंधा बहुत ही गंदा होता है। दुर्भाग्य से यह गंदा धंधा बड़े-बड़े शहरों से शुरू होकर अब देश के छोटे शहरों तक भी फैल गया है। मुंबई, दिल्ली, बैंग्लौर, पूना तथा कलकत्ता समेत देश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुडग़ांव, फरीदाबाद, मेरठ, लखनऊ जैसे अनेक शहरों में फैल चुका है।

कैसे शुरू हुई पुरूष वैश्यावृत्ति ?

पुराने जमाने में जब पहली बार "वैश्या" शब्द का प्रयोग हुआ था तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि कभी समाज में पुरूष वैश्या भी पैदा हो जाएंगे। आज यह कड़वा सच है कि समाज में पुरूष वैश्यावृत्ति तेजी से बढ़ रही है। दरअसल पुरूष वैश्यावृत्ति का काम महिलाओं की Sex की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शुरू हुआ था। धीरे-धीरे इस "काम" ने बाकायदा एक कारोबार (धंधे) का स्वरूप ले लिया है। इस धंधे के जानकारों का कहना है कि अपने आपको सभ्य समाज का हिस्सा बताने वाली कुछ महिलाएं इस धंधे को बढ़ावा देती हैं। ये ऐसी महिलाएं होती हैं जो किसी भी कारण से अपने पति से सैक्स (Sex) में असंतुष्ट रह जाती हैं। Sex की संतुष्टि पाने के लिए ऐसी महिलाएं पैसों का लालच देकर युवकों को अपने जाल में फंसा लेती हैं। फंसाए गए युवकों से सैक्स (Sex) करके महिलाएं संतुष्टि प्राप्त करती हैं।

जिगोलो का पूरा कारोबार

छुट-पुट ढंग से शुरू हुआ जिगोलो का धंधा अब धीरे-धीरे एक पूरा कारोबार बन गया है। इस "धंधे" को चलाने के लिए बाकायदा कुछ गिरोह काम कर रहे हैं। गिरोह चलाने वाले लोग आर्थिक तंगी झेल रहे युवकों को पैसे कमाने का लालच देकर अपने गिरोह का हिस्सा बना लेते हैं विभिन्न शहरों में चलने वाले वैश्यावृत्ति के बाजारों (रेट लाइट एरिया) की तरह ही अब कई शहरों में जिगोलो बाजार लगने लगे हैं।

कहां-कहां लगते हैं जिगोलो बाजार ?

देश की राजधानी दिल्ली के सरोजनी नगर, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस में स्थित पालिका मार्केट तथा कमला मार्केट समेत कई इलाकों में जिगोलो बाजार लगते हैं। मुंबई के मालाबार हिल्स का जिगोलो बाजार तो कई बार सुर्खियों में आ चुका है। कुछ फाइव स्टार होटलों की लॉबी, कॉफी शॉप तथा कुछ चर्चित रेस्टारेंट भी जिगोलो बने हुए युवकों के केद्र बन चुके हैं। इन्हीं बाजारों से "बड़े" घरों की महिलाएं इन युवकों को बाकायदा भाव-तौल करके अपने साथ ले जाती हैं। जिगोलो के रेट प्रति घंटा, फुल नाइट अथवा 24 घंटे के समय के हिसाब से तय होते हैं।

धंधे के अंदर भी धंधा !

जिगोलो का धंधा फलने-फूलने के साथ ही इस धंधे के अंदर से एक और नया धंधा शुरू हो गया है। कुछ लोगों ने युवकों को जिगोलो बनाने का लालच देकर उन्हें ठगना शुरू कर दिया है। यह ठगी सोशल मीडिया या समाचार पत्रों में तरह-तरह के विज्ञापन देकर की जाती है। अधिकतर विज्ञापनों में "मसाज" करके पैसे कमाने का लालच दिया जाता है। जैसे ही कोई युवक इन विज्ञापन देने वालों से संपर्क करता है। वैसे ही उनसे इस धंधे में भर्ती होने की फीस मांगी जाती है। जैसे ही कोई युवक पैसे दे देता है वैसे ही ये विज्ञापन देने वाले अपने फोन आदि बंद करके फिर नए नम्बरों से ठगी शुरू कर देते है। धंधे के अंदर धंधे का यह कारोबार भी खूब पनप रहा है। Chetna Manch Special Story

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Wrestlers Protest : पहलवानों के मुद्दे पर महाभारत की धरती कुरुक्षेत्र में जुटा सर्व समाज, होगा बड़ा फ़ैसला

15 2
Wrestlers Protest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:20 PM
bookmark

Wrestlers Protest: आंदोलनकारी अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों के मुद्दे पर आज महाभारत की धरती यानि कुरुक्षेत्र में सर्व समाज जुटा हुआ है। एक बड़ी पंचायत यहां पर आयोजित की गई है, जिसमें कल मुजफ्फरनगर के सोरम में हुई सर्वखाप पंचायत में लिए गए फैसले को पढ़कर सुनाया जाएगा।

Wrestlers Protest

आपको बता दें कि बालियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत के बुलावे पर गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में सर्वखाप पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें पहलवानों के मुद्दे पर खाप प्रतिनिधियों ने चर्चा की। अब तक मिले समाचार के अनुसार, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित सर्व समाज की इस पंचायत में पहलवानों के मुद्दों और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी न होने जैसे मुद्दों पर मंथन किया जा रहा है।

राष्ट्रपति और गृह मंत्री से मिलेंगे- नरेश टिकैत

उधर, सर्व खाप पंचायत बुलाने वाले नरेश टिकैत ने कहा कि यह संघर्ष आखिरी दम तक जारी रहेगा। उन्होंने एक बार फिर बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की और पहलवानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने को कहा। उन्होंने कहा, इस मामले को लेकर हम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलेंगे।

गंगा में मेडल बहाने जा रहे थे पहलवान

आपको बता दें कि इसके पहले 30 मई को गंगा में मेडल प्रवाहित करने जा रहे पहलवानों को रोकने के बाद नरेश टिकैत ने 1 जून के दिन पंचायत बुलाने का ऐलान किया था। दिल्ली पुलिस के उन्हें जंतर मंतर से हटाने और एफआईआर दर्ज करने से दुखी पहलवानों ने अपने जीते हुए मेडल गंगा में प्रवाहित करने की घोषणा कर दी थी। सभी पहलवान हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर मेडल प्रवाहित करने पहुंच भी गए थे, तभी किसान नेता नरेश टिकैत की एंट्री हुई और उन्होंने पहलवानों को समझाकर मेडल बहाने से रोक दिया। Wrestlers Protest

सनसनीखेज खबर: यौन उत्पीडन की सारी हदें पार कर दी ब्रजभूषण शरण सिंह ने Wrestler Protest

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।