एक नहीं दो टीमों पर खतरे की घंटी! RCB के बाद इस फ्रेंचाइजी की बिक्री की भनक
कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL की उद्घाटन विजेता मानी जाने वाली ये फ्रेंचाइज़ी भी धीरे–धीरे बिक्री के मुहाने पर खड़ी नज़र आ रही है और पर्दे के पीछे खरीददारों की चहल–पहल तेज हो चुकी है।

IPL 2026 : आईपीएल 2026 से ठीक पहले ही फ्रेंचाइज़ी मार्केट में मानो भूचाल आ गया है। ताज़ा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मालिक कंपनी डिएजियो ग्रुप पहले ही साफ कर चुकी है कि वह टीम की बिक्री की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। अब इसी बीच चर्चा का नया केन्द्र बन गई है लीग की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR)। कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL की उद्घाटन विजेता मानी जाने वाली ये फ्रेंचाइज़ी भी धीरे–धीरे बिक्री के मुहाने पर खड़ी नज़र आ रही है और पर्दे के पीछे खरीददारों की चहल–पहल तेज हो चुकी है।
दो–दो टीमों की बिक्री की चर्चा
खिलाड़ियों का रिटेंशन हो चुका है,ऑक्शन की तैयारी अंतिम दौर में है, लेकिन फैंस के बीच सबसे बड़ी बातचीत टीमों की खरीद–फरोख्त को लेकर हो रही है। RCB की मालिक कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर संकेत मिल चुके हैं कि फ्रेंचाइजी के लिए नया मालिक खोजा जा रहा है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि राजस्थान रॉयल्स भी बिक्री की कतार में खड़ी हो सकती है।
हर्ष गोयनका का सोशल मीडिया पोस्ट और बढ़ा रहा हलचल
देश के जाने–माने उद्योगपति और सिएट (CEAT) टायर कंपनी के मालिक हर्ष गोयनका ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से इस चर्चा को और हवा दे दी। गुरुवार 27 नवंबर की शाम उन्होंने ‘एक्स’ (Twitter) पर लिखा कि उन्हें जानकारी मिल रही है कि सिर्फ एक नहीं, बल्कि IPL की दो टीमें RCB और RR बिक्री के लिए तैयार हैं। पोस्ट में उन्होंने इशारा किया कि मौजूदा मालिक अपने निवेश पर मिली ऊंची वैल्यूएशन का फायदा उठाना चाहते हैं। गोयनका ने यह भी लिख दिया कि दो टीमें उपलब्ध हैं और 4–5 संभावित खरीदार मैदान में उतर सकते हैं। उन्होंने यह सवाल भी छोड़ा कि आखिर बाज़ी किसके हाथ लगेगी पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु या फिर अमेरिका से आने वाले किसी निवेशक के पास?
राजस्थान रॉयल्स के मालिक कौन हैं?
हर्ष गोयनका के दावे के बाद क्रिकेट प्रेमियों के बीच यह सवाल भी जोर पकड़ रहा है कि आखिर राजस्थान रॉयल्स में हिस्सेदारी किस–किस के पास है और क्या वाकई टीम की पूरी बिक्री होगी या सिर्फ कुछ शेयर ट्रांसफर किए जाएंगे? फिलहाल राजस्थान रॉयल्स का स्वामित्व रॉयल मल्टीस्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है। इस कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्योगपति मनोज बदाले के पास मानी जाती है। उनके साथ–साथ अमेरिका की प्रसिद्ध इन्वेस्टमेंट फर्म रेडबर्ड कैपिटल भी इस फ्रेंचाइजी में पार्टनर है। अभी तक रॉयल्स प्रबंधन की ओर से टीम की बिक्री या हिस्सेदारी कम–ज्यादा करने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
क्या खुद फ्रेंचाइजी खरीदने की तैयारी में हैं हर्ष गोयनका?
हर्ष गोयनका का पोस्ट सामने आने के बाद एक और दिलचस्प सवाल उठ खड़ा हुआ है क्या वे खुद इन टीमों में से किसी फ्रेंचाइजी में निवेश करने का मन बना रहे हैं? करीब 36 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित नेटवर्थ के साथ हर्ष गोयनका देश के अहम उद्योगपतियों में से एक हैं और RPG ग्रुप के चेयरमैन हैं। सिएट टायर्स इसी ग्रुप का हिस्सा है। उनके छोटे भाई संजीव गोयनका इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे नई और सबसे महंगी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक हैं। ऐसे में यह कयास भी लग रहे हैं कि अगर हर्ष गोयनका RCB या RR में हिस्सेदारी लेते हैं, तो आने वाले वर्षों में IPL के मैदान पर दो भाइयों की टीमों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है—एक तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स, दूसरी ओर RCB या राजस्थान रॉयल्स।
आधिकारिक मुहर का इंतज़ार
फिलहाल RCB की बिक्री की प्रक्रिया पर कंपनी की ओर से संकेत साफ हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स को लेकर तस्वीर अभी अनुमान और दावों तक ही सीमित है। उद्योग जगत और क्रिकेट फैंस दोनों की निगाह अब इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले महीनों में कौन–कौन से बड़े नाम IPL की टीमों के नए मालिक बनकर सामने आते हैं और क्या वाकई दो ऐतिहासिक फ्रेंचाइजी नए हाथों में चली जाएंगी। IPL 2026
IPL 2026 : आईपीएल 2026 से ठीक पहले ही फ्रेंचाइज़ी मार्केट में मानो भूचाल आ गया है। ताज़ा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मालिक कंपनी डिएजियो ग्रुप पहले ही साफ कर चुकी है कि वह टीम की बिक्री की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। अब इसी बीच चर्चा का नया केन्द्र बन गई है लीग की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR)। कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL की उद्घाटन विजेता मानी जाने वाली ये फ्रेंचाइज़ी भी धीरे–धीरे बिक्री के मुहाने पर खड़ी नज़र आ रही है और पर्दे के पीछे खरीददारों की चहल–पहल तेज हो चुकी है।
दो–दो टीमों की बिक्री की चर्चा
खिलाड़ियों का रिटेंशन हो चुका है,ऑक्शन की तैयारी अंतिम दौर में है, लेकिन फैंस के बीच सबसे बड़ी बातचीत टीमों की खरीद–फरोख्त को लेकर हो रही है। RCB की मालिक कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर संकेत मिल चुके हैं कि फ्रेंचाइजी के लिए नया मालिक खोजा जा रहा है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि राजस्थान रॉयल्स भी बिक्री की कतार में खड़ी हो सकती है।
हर्ष गोयनका का सोशल मीडिया पोस्ट और बढ़ा रहा हलचल
देश के जाने–माने उद्योगपति और सिएट (CEAT) टायर कंपनी के मालिक हर्ष गोयनका ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से इस चर्चा को और हवा दे दी। गुरुवार 27 नवंबर की शाम उन्होंने ‘एक्स’ (Twitter) पर लिखा कि उन्हें जानकारी मिल रही है कि सिर्फ एक नहीं, बल्कि IPL की दो टीमें RCB और RR बिक्री के लिए तैयार हैं। पोस्ट में उन्होंने इशारा किया कि मौजूदा मालिक अपने निवेश पर मिली ऊंची वैल्यूएशन का फायदा उठाना चाहते हैं। गोयनका ने यह भी लिख दिया कि दो टीमें उपलब्ध हैं और 4–5 संभावित खरीदार मैदान में उतर सकते हैं। उन्होंने यह सवाल भी छोड़ा कि आखिर बाज़ी किसके हाथ लगेगी पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु या फिर अमेरिका से आने वाले किसी निवेशक के पास?
राजस्थान रॉयल्स के मालिक कौन हैं?
हर्ष गोयनका के दावे के बाद क्रिकेट प्रेमियों के बीच यह सवाल भी जोर पकड़ रहा है कि आखिर राजस्थान रॉयल्स में हिस्सेदारी किस–किस के पास है और क्या वाकई टीम की पूरी बिक्री होगी या सिर्फ कुछ शेयर ट्रांसफर किए जाएंगे? फिलहाल राजस्थान रॉयल्स का स्वामित्व रॉयल मल्टीस्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है। इस कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्योगपति मनोज बदाले के पास मानी जाती है। उनके साथ–साथ अमेरिका की प्रसिद्ध इन्वेस्टमेंट फर्म रेडबर्ड कैपिटल भी इस फ्रेंचाइजी में पार्टनर है। अभी तक रॉयल्स प्रबंधन की ओर से टीम की बिक्री या हिस्सेदारी कम–ज्यादा करने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
क्या खुद फ्रेंचाइजी खरीदने की तैयारी में हैं हर्ष गोयनका?
हर्ष गोयनका का पोस्ट सामने आने के बाद एक और दिलचस्प सवाल उठ खड़ा हुआ है क्या वे खुद इन टीमों में से किसी फ्रेंचाइजी में निवेश करने का मन बना रहे हैं? करीब 36 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित नेटवर्थ के साथ हर्ष गोयनका देश के अहम उद्योगपतियों में से एक हैं और RPG ग्रुप के चेयरमैन हैं। सिएट टायर्स इसी ग्रुप का हिस्सा है। उनके छोटे भाई संजीव गोयनका इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे नई और सबसे महंगी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक हैं। ऐसे में यह कयास भी लग रहे हैं कि अगर हर्ष गोयनका RCB या RR में हिस्सेदारी लेते हैं, तो आने वाले वर्षों में IPL के मैदान पर दो भाइयों की टीमों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है—एक तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स, दूसरी ओर RCB या राजस्थान रॉयल्स।
आधिकारिक मुहर का इंतज़ार
फिलहाल RCB की बिक्री की प्रक्रिया पर कंपनी की ओर से संकेत साफ हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स को लेकर तस्वीर अभी अनुमान और दावों तक ही सीमित है। उद्योग जगत और क्रिकेट फैंस दोनों की निगाह अब इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले महीनों में कौन–कौन से बड़े नाम IPL की टीमों के नए मालिक बनकर सामने आते हैं और क्या वाकई दो ऐतिहासिक फ्रेंचाइजी नए हाथों में चली जाएंगी। IPL 2026







