Noida / Greater Noida : हेलमेट को बोझ न समझें, यह जीवन बचाने का मंत्र है

WhatsApp Image 2022 09 12 at 1.56.03 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:18 PM
bookmark
Noida / Greater Noida : नोएडा/ग्रेटर नोएडा। सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। वाहन चालकों को सचेत करने वाली इन लाइनों को आपने अक्सर सड़क किनारे किसी बोर्ड पर लिखे देखा होगा। लेकिन, यहां मामला थोड़ा अलग है। वाहन चालकों की मनमानियों से अपने को सुरक्षित रखने के लिए एक युवक हेलमेट पहनकर सड़क पर अपना काम करता है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के किनारे स्थित सेक्टर 168 के पास सर्विस लेन की सफाई करते हुए अथॉरिटी के एक कर्मचारी रोहित को देखकर लोग चौंक जाते हैं, इसलिए कि रोहित सड़क की सफाई हेलमेट लगाकर करते हैं। उनका कहना है कि वह अपने जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर सड़क की सफाई करते हैं। रोहित का कहना है कि वह पिछले 7 से 8 महीने से लगातार हेलमेट पहनकर ही सफाई का काम करते हैं। वह कहते हैं कि इस सड़क पर तेज रफ्तार गाड़ियां दौड़ती हैं। ज्यादातर बाइक चालक बिना हेलमेट के की फर्राटा भरते हैं। उनकी जरा सी चूक उनके साथ सड़क पर मौजूद दूसरे लोगों के लिए भी जानलेवा हो सकती है। वह बताते हैं कि पहले वह भी बिना हेलमेट लगाए ही सफाई का काम करते थे। कुछ माह पहले सड़क पर हुए दो हादसों में वह बाल-बाल बच गए। उसके बाद से ही उन्होंने हेलमेट लगाना शुरू कर दिया। अब वह नियमित तौर पर हेलमेट लगाकर ही सफाई का काम करते हैं। गौरतलब है कि सड़कों पर बिना हेलमेट लगाए तमाम दोपहिया वाहन चालक यातायात के नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर वाहन चलाते दिख जाते हैं। पुलिस भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती, इसलिए उनके मन में भी कानून का न डर है और न ही सम्मान। ऐसे में रोहित वाहन चालकों के साथ ही पुलिस को भी संदेश देते नजर आते हैं कि हेलमेट को बोझ न समझें। यह जीवन बचाने का यंत्र है और मंत्र भी।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : मच्छर मारने की दवा की चपेट में आकर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में काम करने वाली 16 महिलाएं बेहोश

WhatsApp Image 2022 09 12 at 1.28.34 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:26 AM
bookmark
  Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। एक इलेक्ट्रानिक कंपनी में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करने के बाद कंपनी में काम करने वाली 16 महिलाएं बेहोश हो गईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद महिलाओं के परिजन मौके पर जमा हो गए और हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेंट्रल जोन के कोतवाली इकोटेक-3 क्षेत्र में प्लाट नंबर 27/28 पर एलजिन इलेक्ट्रानिक प्राइवेट लिमिटेड स्थित है। मच्छरों से निजात के लिए कंपनी में मारने की दवा का छिड़काव किया गया। दवा के प्रभाव में आने से कंपनी में काम कर रही 16 महिलाएं बेहोश हो गईं। आनन फानन उन्हें एस्क्लेपियस अस्पताल में दाखिल कराया गया। इसकी सूचना पर बेहोश महिलाओं के परिजन जमा हो गए। डीसीपी सेंट्रल राजेश ने बताया कि एलजिन इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक मच्छरों को मारने वाली दवा का छिड़काव कंपनी में किया गया था। उसके प्रभाव में आकर कंपनी में काम करने वाली 16 महिलाएं बेहोश हो गईं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी है। किसी भी महिला की हालत गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक है। हालांकि एहतियातन कंपनी पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मच्छर मारने की दवा को भी जब्त किया गया है। [playlist type="video" ids="34665"]
अगली खबर पढ़ें

Noida News : 1 लाख लोगों को रक्तदान करायेगा भाजयुमो: अमल खटीक

IMG 20220912 WA0007
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Nov 2025 12:57 PM
bookmark
Noida : नोएडा । भाजयुमो जिला अध्यक्ष नोएडा महानगर रामनिवास यादव के नेतृत्व में आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा अमल खटीक ने कहा कि युवा मोर्चा उत्तरप्रदेश के 98 संगठनात्मक जिलों में 1 लाख लोगो को रक्तदान कराने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया की सबसे अधिक रक्तदान करने वाले टॉप 10 जिला व मंडल को प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यालय पर सम्मानित किया जाएगा। रामनिवास यादव ने जिले में लगने वाले 05 शिविरों के लिये संयोजक व सह संयोजक की घोषणा की तथा इस रक्तदान अभियान को जन अभियान बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को व्रत दिलाया। रामनिवास यादव ने कहा कि 17 सितम्बर को युवा मोर्चा जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिले में 1000 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य पूरा करेगा। कार्यक्रम में रिंकू तंवर नवीन मिश्रा नरेंद्र जोगी सत्यम सिंह रितेश वर्मा नीरज चौहान प्रवीण चौहान तुषार गोयल प्रशांत शर्मा अर्पित मिश्रा संजय चौधरी श्रीमती साधना शर्मा विक्रांत चौहान विकास अवाना उज्ज्वल सिंह कपिल धारीवाल मोनू जोगी राहुल शर्मा उत्कर्ष मिश्रा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।