Monday, 20 May 2024

Aryan Khan Drugs Case के पंच Prabhakar Sail की मौत, समीर वानखेड़े पर लगाए थे रिश्वतखोरी के आरोप

Aryan Khan Drugs Case: कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले (Cordelia Cruz Drug Case) में NCB के प्रमुख गवाह प्रभाकर सेल (Prabhakar Sail) का…

Aryan Khan Drugs Case के पंच Prabhakar Sail की मौत, समीर वानखेड़े पर लगाए थे रिश्वतखोरी के आरोप

Aryan Khan Drugs Case: कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले (Cordelia Cruz Drug Case) में NCB के प्रमुख गवाह प्रभाकर सेल (Prabhakar Sail) का कल निधन हो गया.

उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार, कल चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने (Heart Attack) से उनका निधन हो गया. प्रभाकर का पार्थिव शरीर आज अंधेरी स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा और वहीं पर प्रभाकर सेल को अंतिम विदाई भी दी जाएगी.

>> यह भी पढ़े:- UP Politics: अखिलेश से नाराजगी की खबरों के बीच CM योगी से मिलने पहुंचे शिवपाल

कौन थे प्रभाकर सेल (Prabhakar Sail)

प्रभाकर सेल मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drugs Case) में स्वतंत्र गवाह थे, जिन्होंने दावा किया था कि वह वह के. पी. गोसावी के पर्सनल बॉडीगार्ड थे.

आपको बता दे, प्रभाकर सेल वही शख्स है, जिन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर 25 करोड़ रु. रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.

इस केस में के. पी. गोसावी का नाम भी काफी चर्चा में रहा था और इसके अलाव प्रभाकर सेल ने NCB के समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि, उन्होंने इस मामले में गवाहों को खरीदने की कोशिश भी की थी.

>> यह भी पढ़े:- Kirori Singh Bainsla: गुर्जर आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

क्या है आर्यन खान ड्रग केस मामला (Aryan Khan Drugs Case)

आर्यन खान (Aryan Khan Drugs Case) को पिछले साल 3 अक्टूबर को मुंबई के तट के समीप एक क्रूज जहाज पर छापे के बाद गिरफ्तार किए गए थे.

आरोपियों पर प्रतिबंधित ड्रग्स (Prohibited Drugs) को कथित रूप से रखने, खरीद और बिक्री करने, सेवन करने को लेकर NDPS Act की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया किया गया था.

Related Post