Thursday, 19 December 2024

Gorakhpur News: गोरखपुर पहुचे अखिलेश यादव ,बोले सरकार चाहती है आजम खान को फ़साना

  Gorakhpur News:  समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने य़हा  गोरखपुर में हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि…

Gorakhpur News: गोरखपुर पहुचे अखिलेश यादव ,बोले सरकार चाहती है आजम खान को फ़साना

 

Gorakhpur News:  समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने य़हा  गोरखपुर में हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे ,उन्होने कहा  6 साल में गोरखपुर में कुछ भी नहीं बदला है । न यहां की सड़कें ठीक हुई और न ही नालियां। आज भी यहां की जनता  को बारिश के दिनों में जलभराव झेलना पड़ता है । सड़कों पर निकलने से पहले ट्रैफिक से जूझना पड़ता है । भाजपा पुलिस और प्रशासन के बल पर चुनाव तो जीत सकती है लेकिन, विकास नहीं कर सकती। भाजपा सिर्फ जनता से झूठ बोलती हैं और अपने तमाम झूठ को छिपाने के लिए भाजपा अब नए इवेंट चला रही है।

ये सरकार फ़साने का काम करती है

अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी और पूर्व विधायक शारदा देवी के पति स्व. रामलखन पासवान को श्रद्धाजंलि अर्पित की।  उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा, सरकार और अधिकारी मिलकर आजम खान को फंसा रहे हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जो गठबंधन है, वह आगे भी जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश में भाजपा को 80 लोकसभा सीटें हराने का संकल्प समाजवादी पार्टी पूरा करेगी।

6 साल में गोरखपुर में कुछ भी नहीं बदला : अखिलेश यादव

अखिलेश बोले हरिशंकर तिवारी जन- जन के नेता रहे हैं। उस समय लोग संघर्ष करके राजनीति करते थे। आजादी के बाद जो नए तरीके की राजनीति शुरू हुई। जहां जनता को लेकर संघर्ष करना, उसके साथ चलने और न्याय के लिए खड़ा रहने वाले उस पीढ़ी के नेता रहे हैं वे कई बार मंत्री रहे। कई पार्टियों के साथ उन्होंने काम किया है। उनकी एक अपनी छवि रही है। उस छवि को बनाने के लिए उन्हें 40 से 50 साल संघर्ष करना पड़ा।

Wrestlers Protest : संसद घेरेंगें पहलवान,28 मई को होगी महिला पंचायत, पुलिस ने नहीं दी अनुमति

Related Post