Thursday, 19 December 2024

Greater Noida News : फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी और कैश चोरी कर ले गए आरोपी, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

  अमन भाटी Greater Noida News :  शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। चोर…

Greater Noida News : फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी और कैश चोरी कर ले गए आरोपी, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

 

अमन भाटी

Greater Noida News :  शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। चोर बिना किसी खौफ के खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रोन दो में देखने को मिला है। जहां पिछले 6 महीनों में कई चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। चोर एक फ्लैट की चारदीवारी कूदकर लाखों की ज्वेलरी, कैश और फ्लैट के कागजात चोरी कर फरार हो गए। आरोपी पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।

Greater Noida News :

 

वापस आने पर घर में रखा सामान मिला अस्त-व्यस्त

ग्रेटर नोएडा सेक्टर ओमीक्रोन 2 में महिपाल सिंह अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। महेश पाल सिंह की पत्नी और बच्चे एक शादी में बाहर गए हुए थे। महिपाल घर पर ताला लगा कर ऑफिस के लिए निकल गए। जब रात को घर वापस आकर देखा तो ताला टूटा मिला और घर का सामान बिखरा हुआ था। चोर घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी (दो सोने की कानों के सेट), 15 हजार कैस और फ्लैट के ओरिजिनल कागज चोरी कर ले गए।

चोरी कर छत के रास्ते से फरार हुए आरोपी

उन्होंने बताया कि उनका नोएडा स्थित गुर्जरपुर गांव में एक फ्लैट है। जिसके कागज चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने जब पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज चेक की तो दो आरोपी गेट कूदकर अंदर जाते दिख रहे हैं। आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देकर छत के रास्ते से मौका पाकर फरार हो गए।  पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

पिछले 6 महीने में हो चुके हैं कई चोरी की घटनाएं घटित

निवासियों ने बताया कि पिछले 6 महीनों से दो चोर स्प्लेंडर  बाइक पे आते हैं और लोगो के घर चोरी करते हैं। आरोपी दोपहर के समय चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। सेक्टर RWA इन मामलो मैं अपनी कोई रुचि नहीं दिखाती। सेक्टर के गेट पे लगे केमरे भी बंद हैं।

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर चोरों की पहचान करने में जुटी है। जल्द ही मामले में जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Rajsthan News : सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से तीन युवकों की मौत

Related Post