Saturday, 16 November 2024

Kanpur News: कानपुर में हॉस्पिटल संचालक का रंगरेलियां मनाते वीडियो वायरल

Kanpur News:  यूपी स्थित कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र स्थित एक प्राईवेट हास्पिटल के मालिक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल…

Kanpur News: कानपुर में हॉस्पिटल संचालक का रंगरेलियां मनाते वीडियो वायरल

Kanpur News:  यूपी स्थित कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र स्थित एक प्राईवेट हास्पिटल के मालिक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसमें वह महिला कर्मचारियों के साथ रंगरेलियां मनाते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। वहीं वीडियो आने के बाद कुछ पीड़िताएं भी अब आकर डॉक्टर की दरिंदगी के किस्से बयान करने लगी हैं। एक महिला ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिन पहले उसने मेरे साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, पर वह हॉस्पिटल से भागने में कामयाब रही। पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी है।

ट्विटर पर शेयर किया संचालक का वीडियो

जानकारी के मुताबिक कानपुर दक्षिण स्थित पैरामाउंट हॉस्पिटल है, जहां पर हॉस्पिटल के प्रबंधक/ संचालक डॉक्टर आरपी शर्मा के केबिन का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसमे एक युवती के साथ रंगरेलियां मनाते डॉक्टर आरपी शर्मा देखे जा सकते हैं। डॉक्टर की गंदी करतूत का ये वीडियो ट्विटर पर एक व्यक्ति के द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डॉक्टर की सताई कई महिलाएं व युवतियां अब सामने आ रही हैं। हॉस्पिटल पर काम करने वाली एक महिला ने बताया कि डॉक्टर आरपी सिंह बहुत गंदे इंसान है। महिला का आरोप है कि डॉक्टर अक्सर हॉस्पिटल में अपने प्राईवेट रूम पर महिला कर्मचारियों को बुलाते और उनके साथ गलत काम किया करते हैं। महिला का कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह दिसंबर 2022 का है। डॉक्टर अब भी कई युवतियों को नौकरी का लालच देकर उनके साथ यौन शोषण करता है।

नौकरी देकर डॉक्टर बनाता वीडियो

पीड़िता के मुताबिक, डॉक्टर अपने हॉस्पिटल में युवतियों को नौकरी का झांसा देकर बुलाता। उन्हें पैसे और पद के नाम पर अस्पताल में नौकरी देता है। इसके बाद उनका यौन शोषण करता है। पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर आपत्तिजनक अवस्था में उनका वीडियो भी बनाता है। अगर कोई युवती मुंह खोलने का प्रयास करती है, वह इन वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करता है। अगर पुलिस जांच करे तो दर्जनभर से ज्यादा पीड़िताएं सामने आकर डॉक्टर की डर्टी पिक्चर को खोल देंगी।

मुकदमा नहीं हुआ तो सीएम से शिकायत

पीड़िता के मुताबिक, उसने डॉक्टर के खिलाफ नौबस्ता पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि अगर डॉक्टर पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो वह आलाधिकारियों के पास जाकर फरियाद लगाएगी। अगर यहां से भी न्याय नहीं मिलता तो सीएम योगी आदित्यनाथ के दर पर जाकर शिकायत दर्ज करवा डॉक्टर को कड़ी से कड़ी सजर दिलवाएगी।

बदनाम करने के लिए साजिश

जब इस वीडियो के बारे में पैरामाउंट हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर आरपी शर्मा से की जानकारी की गई तो उन्होने इस बात को स्वीकारा की यह वीडियो उनका है, जो की उनके ही केबिन का है। उन्होंने कर्मचारी पर आरोप लगाया कि इसे वहीं के एक कर्मचारी ने उन्हें ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से बनाया और पैसे न देने पर वायरल किया है। उन्होंने कहा कि वीडियो को एडिट करके बनाया गया है। वीडियो बनाने वाले ने मुझसे 25 लाख रुपये की डिमांड की थी, जो मैंने नहीं दिये इसलिए वीडियो वायरल किया गया है। इस मामले में मैंने थाने में शिकायत की है, लेकिन मेरी एफआईआर नहीं लिखी जा रही है। मुझे बदनाम करने के लिए साजिश की जा रही है। मैं इस मामले में आला अधिकारियों से बात करूंगा।

अबू साद

Bangalore News : मंच से विपक्षी एकजुटता का संदेश देने की कोशिश

Related Post