Political News: कैप्टन अमरिंदर सिंह -बीजेपी के होंगे कैप्टन?
नई दिल्ली। पंजाब की राजनीति में नया भूचाल आने की संभावना है। कांग्रेस से मिले झटके के बाद से ही…
Sonia Khanna | September 28, 2021 9:07 AM
नई दिल्ली। पंजाब की राजनीति में नया भूचाल आने की संभावना है। कांग्रेस से मिले झटके के बाद से ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर सभी रास्ते खुले होने के संकेत दे दिए थे। कांग्रेस आलाकमान से खुले तौर पर नाराजगी जाहिर करने के बाद से कैप्टन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का बाजार गर्म चल रहा था। और इसी के बीच आज मंगलवार को अमरिंदर सिंह दिल्ली आ रहे हैं। दिल्ली में वह गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मिलेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह की अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मंगलवार को मीटिंग तय है।
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबे समय से चले आ रहे विवाद के बाद इसी महीने कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस हाई कमान ने भी कैप्टन का इस्तीफा मंजूर करते हुए चरणजीत चन्नी को पंजाब की कुर्सी सौंप दी थी। कैप्टन से कांग्रेस आलाकमान ने इस्तीफा देने को कहा था। इस्तीफे के बाद कैप्टन ने कहा था कि पंजाब में जारी राजनीतिक घटनाक्रम से उन्होंने अपमानित महसूस किया। सीएम पद के बाद संभव है कि वह कांग्रेस भी छोड़ दें। इस्तीफे के बाद कैप्टन ने कई बार यह खुलकर कहा है कि वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। इतना ही नहीं कैप्टन ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन करार देते हुए कहा था कि उनके सलाहकार उनको गलत दिशा में ले जा रहे हैं। उन्होंने सिद्धू के पाकिस्तानी सेना चीफ कमर जावेद बाजवा और पीएम इमरान खान के साथ दोस्ती की भी बात कह डाली थी। उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धू के खिलाफ वह मजबूत उम्मीदवार को उतारेंगे। राजनीतिक पंडित इस बात के भी कयास लगा रहे हैं कि सिद्धू को रोकने के लिए कैप्टन भाजपा में शामिल होंगे या फिर अपनी अलग पार्टी बनाते हैं यह तो आने वाले कुछ दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी। लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कैप्टन के अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलने के पीछे कुछ तो राज छिपा है।