UP Chunav 2022: दादरी/ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जनपद (Noida News) के सांसद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा (Mahesh Sharma) ने दादरी विधानसभा क्षेत्र (Dadri Assembly Seat) के भाजपा प्रत्याशी तेजपाल नागर (Tejpal Nagar) के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने भी भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार किया तथा लोगों से वोट (UP Election 2022) देने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी तेजपाल नागर ने दादरी विधानसभा (Dadri Assembly Seat) के चुहड़पर, अट्टा गांव, आम्रपाली कौशल, पूर्वांचल रॉयल सिटी, ईडन सोसायटी, अल्फा प्रथम, अल्फा प्रथम रेलवे विहार, अल्फा प्रथम एमएसएक्स सोसायटी, अल्फा द्वितीय, पारसनाथ, गोल्फ बिस्टा, बीटा द्वितीय, बीटा प्रथम,डेल्टा प्रथम, डेल्टा द्वितीय व तृतीय, गामा प्रथम व द्वितीय में जोरदार जनसंपर्क करते हुए डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस अवसर पर उन्हें लोगों का अपार जनसमर्थन मिला।
UP Chunav 2022- 94 बार चुनाव हार चुका है आगरा का ये व्यक्ति, सेंचुरी पूरी करने का है सपना
भाजपा प्रत्याशी तेजपाल नागर (Tejpal Nagar) ने विस क्षेत्रवासियों से एक और मौका दिए जाने की अपील करते हुए कहा कि विस क्षेत्र (UP Chunav 2022) में पहले से भी तेज रफ्तार से विकास कार्य करवाए जाएंगे। जो कार्य पहले छूट गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिर से भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को, पांचवें चरण का चुनाव 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च, आखिरी और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.