Saturday, 25 January 2025

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, सरकार बनाएगी इतिहास

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government)  का यह…

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, सरकार बनाएगी इतिहास

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government)  का यह बड़ा फैसला नया इतिहास (History) बनाने का फैसला है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का मानना है कि सरकार के इस फैसले के कारण प्रदेश के इतिहास में एक बड़ा अध्याय जुड़ जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के बड़े फैसले को अमल में लाने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल की अनोखी बैठक के द्वारा रचा जाएगा इतिहास

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) का बड़ा फैसला यह है कि उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल (कैबिनेट) की अति महत्वपूर्ण बैठक प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश कैबिनेट की महाकुंभ (Maha Kumbh) में होने वाली बैठक में उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए जाएंगे। किसी भी महाकुंभ (Maha Kumbh)  में प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) की कैबिनेट की बैठक करने का यह ऐतिहासिक कदम है। उत्तर प्रदेश सरकार अपनी कैबिनेट बैठक महाकुंभ में करके नया इतिहास बनाने का काम करेगी। इतिहास में पहले कभी भी महाकुंभ के मेले में किसी भी प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक नहीं हुई है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश की सरकार एक नया इतिहास बनाकर देश तथा प्रदेशों की सरकारों के लिए एक बड़ा उदाहरण भी पेश कर देगी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के मेले में मेला प्राधिकरण का इंटीग्रेडिट कंट्रोल तथा कमांड सेंटर बनाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक इसी सेंटर में आयोजित की जाएगी।

जनवरी में किसी भी दिन हो सकती है महाकुंभ में उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government)  ने महाकुंभ (Maha Kumbh)  में कैबिनेट की बैठक करने का बड़ा फैसला तो ले लिया है। अभी तक इस बैठक की तारीख तय नहीं की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के अंतरंग सूत्रों ने बताया हैकि उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक महाकुंभ (Maha Kumbh)  में 16 अथवा 21 जनवरी में से किसी एक दिन हो सकती है। सबको पता है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पहला अमृत स्नान होगा तथा दूसरा स्नान मौनी अमावस्या यानी कि 29 जनवरी को होगा। इन दोनों मुख्य स्नान पर्वों के बीच काफी अंतराल मिल रहा है, इसलिए इसी बीच कैबिनेट की बैठक कराने की तैयारी है।

UP News :

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि 14 के साथ 15 जनवरी को भी मकर संक्रांति (Makar Sankranti) स्नान की भीड़ रहेगी। इसके अलावा आमतौर पर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होती है। ऐसे में दो प्रमुख स्नान पर्वों मकर संक्रांति तथा मौनी अमावस्या के बीच 21 जनवरी को मंगलवार पड़ रहा है, जिस दिन अपेक्षाकृत कम भीड़ होगी। ऐसे में 21 जनवरी को भी बैठक की संभावना जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक महाकुंभ में जिस तारीख को भी होगी वह तारीख इतिहास में नया अध्याय लिख देगी। उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक की तैयारियां शुरू कर दी हैं। UP News :

दिल्ली चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, मंदिर प्रकोष्ठ के कई धर्मगुरु AAP में शामिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post