Diwali Shopping: दिवाली की चमक से बाजार में लौटी रौनक, लोगों ने खूब की खरीदारी

मुनाफे का मिल रहा है संकेत
दुकानदारों ने बताया है कि कोरोना महामारी की वजह से बाजार में भीड़, त्योहारी सीजन पर कम होना शुरू हो गया था, लेकिन अबकी बार महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं। जिसके चलते उन्हें पीछे जो नुकसान हो गया था, उसकी भरपाई हो रही है।
दीयों की खरीदारी में हुई बढ़ोतरी
इस बार मिट्टी के दीयों की खरीददारी पर जोर दिया जा रहा है। बाजार में कागज के अलावा चमकीली पन्नियों से बनी झालरों के अलावा एक से एक बढ़कर कैंडिलों की बिक्री जमकर हो रही है।अगली खबर पढ़ें
मुनाफे का मिल रहा है संकेत
दुकानदारों ने बताया है कि कोरोना महामारी की वजह से बाजार में भीड़, त्योहारी सीजन पर कम होना शुरू हो गया था, लेकिन अबकी बार महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं। जिसके चलते उन्हें पीछे जो नुकसान हो गया था, उसकी भरपाई हो रही है।
दीयों की खरीदारी में हुई बढ़ोतरी
इस बार मिट्टी के दीयों की खरीददारी पर जोर दिया जा रहा है। बाजार में कागज के अलावा चमकीली पन्नियों से बनी झालरों के अलावा एक से एक बढ़कर कैंडिलों की बिक्री जमकर हो रही है।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें






