Diwali Shopping: दिवाली की चमक से बाजार में लौटी रौनक, लोगों ने खूब की खरीदारी

IMG 20221013 WA0015
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:26 AM
bookmark
दिवाली आने के पहले लोगों ने खरीदारी करना शुरू कर दिया है। वहीं बाजार में भीड़ बढ़ना शुरू हो चुकी है। दिवाली की शुरुआत होने के पहले खरीदारी जोर-शोर से चल रही है। बाजार में लोगों को भीड़ बढ़ती दिख रही है। हर कोई खरीदारी का लुत्फ उठा रहा है। दिवाली को आने में कुछ ही समय बाकी है, जिसकी वजह से लोगों ने कपड़े, ज्वेलरी और घर सजावट का सामान खरीदना शुरू कर दिया है। लोगों को बाहर जाकर खरीदारी करना काफी पसंद आ रहा है। दुकानें दिवाली की वजह से जगमगाने लगी हैं। ज्वेलर्स के आलावा इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल की दुकान पर भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है। बाजारों में सजावट के समान अधिक लिए जा रहे हैं। दिवाली नजदीक आने से बाजार हुए गुलजार  दिवाली नजदीक आने से दुकानों पर खूब समान की बिक्री बढ़ गई है। मिट्टी से बने समान भी बाजार में लोगों को खूब लुभा रहे हैं। मिट्टी के सामानों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसकी बिक्री में भी अच्छा खासा इजाफा देखने को मिल रहा है। मुनाफे का मिल रहा है संकेत दुकानदारों ने बताया है कि कोरोना महामारी की वजह से बाजार में भीड़, त्योहारी सीजन पर कम होना शुरू हो गया था, लेकिन अबकी बार महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं। जिसके चलते उन्हें पीछे जो नुकसान हो गया था, उसकी भरपाई हो रही है। दीयों की खरीदारी में हुई बढ़ोतरी इस बार मिट्टी के दीयों की खरीददारी पर जोर दिया जा रहा है। बाजार में कागज के अलावा चमकीली पन्नियों से बनी झालरों के अलावा एक से एक बढ़कर कैंडिलों की बिक्री जमकर हो रही है।
अगली खबर पढ़ें

Gold Price: गोल्ड की खरीदारी करना हुआ महंगा, कीमत ने दुबारा लगाई छलांग

Images 66
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:48 PM
bookmark
नई दिल्ली: गोल्ड-सिल्वर के रेट में लगातार उतार-चढ़ाव( Gold Price) देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते अभी देखा जाए तो गिरावट के बाद गोल्ड प्राइस में फिर से बढ़त होना शुरू हो गई है। आज गुरुवार, 13 अक्टूबर, 2022 को सोने की वायदा कीमतें 51,000 (प्रति 10 ग्राम) पर पहुंच गया है। सुबह 10:25 पर मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 35 रुपये या 0.07% की बढ़त लेकर 50,940 रुपये के स्तर कारोबार कर रहा था। इस दौरान एवरेज प्राइस 50,911.82 रुपये प्रति यूनिट पर दर्ज किया गया है। वहीं इसकी लास्ट क्लोजिंग 50,905 रुपये पर हो गई थी। इस दौरान सिल्वर फ्यूच (Gold Price) भी हरे निशान में ट्रेड जारी था। 50 रुपये या 0.09% की तेजी करने के बाद चांदी 57,375 रुपये प्रति किलोग्राम के दर पर बना हुआ था। इसका एवरेज प्राइस 57,377.14 रुपये हो गया था और यह पिछले सेशन में 57,325 रुपये के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। यूएस मार्केट में गोल्ड-सिल्वर ने गिरावट दर्ज की है। यूएस गोल्ड 8.50 डॉलर या 0.50% की गिरावट के साथ 1677.50 के स्तर पहुंच गया है। वहीं, सिल्वर 0.549 डॉलर या 2.82% के नुकसान के साथ 18.938 डॉलर प्रति औंस का स्तर पर कारोबार जारी है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में देखा जाए तो बुधवार को मेटल्स में गिरावट हुई है। गोल्ड जहां 20 रुपये की हल्की गिरावट करने के बाद 51,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंच गया है। पिछली क्लोजिंग 51,175 रुपये पर बना हुआ है। चांदी में 473 रुपये की गिरावट हो चुकी है और यह 58,169 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स 113 अंक लुढ़का

Images 69
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:02 AM
bookmark
मुंबई: घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट के बाद खुल गया है। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 113 अंकों की गिरावट करने के बाद 57512 के स्तर पर खुल गया था तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17087 पर पहुंचकर खुला है। रिजल्ट आने के बाद सेंसेक्स पर विप्रो के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 155 अंकों की गिरावट के साथ 57470 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 31 अंक नीचे 17092 के स्तर पर था। शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर में हिन्डाल्को, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और अडानी पोर्ट्स जैसे स्टॉक थे तो टॉप लूजर में विप्रो, एचडीएफसी, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे स्टॉक्स मौजूद हैं। शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्र से जारी गिरावट का सिलसिला बुधवार को रुक गया था और बीएसई सेंसेक्स 478.59 अंक चढ़कर बंद हो गया था। यूरोपीय बाजारों में सकरात्मक रुख के दौरान बैंकिंग, ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर में लिवाली से बाजार में तेजी देखने को मिली है। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 478.59 अंक यानी 0.84 प्रतिशत चढ़कर 57,625.91 अंक पर बंद हो गया था। कारोबार के दौरान, एक समय यह 540.32 अंक तक बढ़त हुई थी। अमेर‍िकी बाजार में हुई गिरावट दूसरी तरफ महंगाई के आंकड़े  आ गए। डाउ जोंस (Dow Jones) 30 अंक ग‍िरकर बंद हो गया।  SGX निफ्टी 42 अंक की हल्‍की ग‍िरावट के साथ 17063 के स्तर पर कारोबार जारी है।  देशों की तरफ से डिमांड फॉरकास्ट में कटौती के बाद कच्चा तेल 2.2 प्रत‍िशत लुढ़क गया।