Noida Crime News: नोएडा में दुकान जा रही किशोरी का अपहरण करके बलात्कार

706248 575189 rape 103116
noida Crime news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:10 PM
bookmark
नोएडा। नोएडा (Noida) के थाना सेक्टर 143 क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली एक किशोरी अपने घर से किराना की दुकान पर सामान खरीदने गई थी, तभी पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसका अपहरण (Noida Crime News) कर ले गया और उसके साथ जंगल में बलात्कार (Noida Rape) किया। पुलिस ने परिजनों के आरोप पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी को डाक्‍टरी जांच के लिए भेजा है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नोएडा (Noida Crime News) के थाना 143 के थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को किशोरी के गांव में रहने वाले में एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर जंगल में उसके साथ बलात्कार किया गया है। UP Elections: सपा ने यूपी सरकार के 4 शीर्ष अफसरों को बताया भाजपा कार्यकर्ता, हटाने की मांग सूचना पर पुलिस (Noida News) ने किशोरी को डाक्टरी जांच के लिए भेजा है. साथ ही आरोपी प्रमोद पुत्र महेश हाल पता शहदरा के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हालांकि थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी व युवक एक दूसरे से परिचित है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है। वहीं रिपोर्ट आने के बाद बलात्कार की पुष्टि हो पाएगी कि बलात्कार हुआ है या नहीं। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
अगली खबर पढ़ें

Atique Ahmed: अतीक अहमद के बेटे अली ने कोर्ट से की सरेंडर करने की याचिका !...

Atique ahmed son Ali petition the court to surrender 1
atique ahmed son Ali petition the court to surrender
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:30 PM
bookmark
Atique Ahmed: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व सांसद, अतीक अहमद (Atique Ahmed) जिन्हे उत्तर प्रदेश में हिस्ट्री शूटर के रूप में भी जाना जाता है। अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद (Atique Ahmed's Son Ali Ahmed) ने अदालत में आत्मसमर्पण (surrender) करने की याचिका दी है। कोर्ट ने अली अहमद की याचिका (Petition) पर करेली थाने को बुधवार यानी 12 जनवरी को रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। रिश्तेदार के साथ मारपीट करने, धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे  बेटे अली अहमद के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई। >> यह जरूर पढ़े:- लंबी दूरी की ट्रेन का किराया बढ़ रहा है, जिससे जनता का बढ़ेगा बोझ बता दें कि बीते, 31 दिसंबर को शहर के करेली थाने (Kareli Police Station) में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। अली अहमद  की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) पिछले 10 दिनों से छापेमारी कर रही है। अली अहमद  की ओर से दाखिल सरेंडर अर्जी (Surrender Request) में कहा गया है कि, वह 19 साल का किशोर बालक है। और अली अहमद ने अपनी अर्जी में यह भी कहा है की, वह LLB (Legume Baccalaureus) प्रथम साल के छात्र है और वह शांति प्रिय नागरिक है। उनका किसी भी आपराधिक  घटना में कोई हात नहीं है। बल्कि उत्तर प्रदेश की पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने उसे बेवजह आरोपी (Accused) बना दिया है। यह मामला प्रयागराज के करेली निवासी प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद (Zeeshan Ahmed) से रंगदारी मांगने, मारपीट, धमकाने और गाली-गलौज करने का है। >> यह जरूर पढ़े:- भारत के इन 13 शहरों को अगले साल मिल सकता है 5G नेटवर्क ? प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) जीशान अहमद ने, माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर अपने करीबियों के साथ मारपीट करने और पिस्टल दिखाकर धमकाने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके गुर्गों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही का ये मामला प्रयागराज के करैली (Kareli) निवासी जीशान अहमद से धमकाने, रंगदारी मांगने और गाली-गलौज करने का है, जिस पर कोर्ट आगे की कार्य वाही कर ही है। प्रॉपर्टी डीलर ने माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर अपने करीबियों के साथ मारपीट करने और पिस्टल सटाकर धमकाने का आरोप लगाया है। >> यह जरूर पढ़े:- बिना इंटरनेट कर पाएंगे पैसा ट्रांसफर- RBI की नई फ्रेमवर्क
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में मुजरा पार्टी पर छापा, 5 महिलाओं समेत 36 लोग गिरफ्तार

Greater noida
greater noida news मुजरा पार्टी पर छापेमारी.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jan 2022 07:26 PM
bookmark
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सेक्‍टर बीटा-2 क्षेत्र की पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर मुजरा पार्टी (Mujra Party Greater Noida) का पर्दाफाश किया है. होटल में चल रही इस पार्टी में से पुलिस (Greater Noida Police) ने 5 महिलाओं समेत कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से बड़ी मात्रा में नकदी और शराब की बातलें भी बरामद की गई हैं. यह होटल सेक्‍टर सिग्‍मा 1 में स्थित बताया जा रहा है. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) के सिग्‍मा 1 सेक्‍टर में स्थित एक होटल में मुजरा पार्टी की जा रही थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और होटल पर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर छापेमारी की. पुलिस ने मौके से मुजरा पार्टी में शामिल 5 महिलाओं समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक विदेशी मूल की महिला भी गिरफ्तार की गई है. Noida Corona News : जानें, नोएडा के पहले ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज और उसके संपर्क में आए लोगों का क्‍या है हाल [caption id="attachment_13919" align="alignnone" width="300"]greater noida news greater noida news[/caption] पुलिस के अनुसार छापेमारी में 8 चार पहिया वाहन व अंग्रेजी शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं. मुजरा पार्टी (Mujra party Greater Noida) के दौरान लोगों की ओर से उड़ाए गए 1 लाख 30 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस सभी बरामदगी करके आगे की जांच कर रही है. बताया ये भी जा रहा है कि होटल के लोगों ने इस पार्टी के लिए लड़कियों को बुलाने का जिम्मा लिया था. होटल संचालक पर बाहर से लड़कियों का इंतजाम करने के भी आरोप लग रहे हैं. पार्टी में डीजे भी चल रहा था.