Political News : शरद पवार ने भंग किए पार्टी के सभी विभाग और इकाई

Download 18
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Jul 2022 05:44 PM
bookmark
Mumbai: मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक और शिवसेना में टूट के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने पार्टी के सभी विभाग और ईकाई भंग कर दिए हैं। इस बाबत पार्टी के महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। पटेल ने कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को पार्टी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। पार्टी के महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शरद पवार के अनुमोदन से राकांपा के सभी विभाग और प्रकोष्ठ तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार के पतन के बाद शरद पवार अपनी पार्टी के ढांचे को पुनर्गठित करना चाह रहे हैं। पवार ने एमवीए के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी शामिल थे। बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रामदास कदम ने आरोप लगाया कि राकांपा प्रमुख शिवसेना को तोड़ रहे हैं और उन्होंने इसका सबूत शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को सौंपे जाने की बात कही थी। रामदास कदम ने दावा किया कि कुछ विधायकों ने इस पर चिंता व्यक्त की थी, लेकिन ठाकरे पवार से अलग होने को तैयार नहीं थे। हमें शुक्रगुजार होना चाहिए कि यह (सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह) ठाकरे सरकार के पहले ढाई साल में हुआ। अन्यथा, शिवसेना पांच साल के कार्यकाल के अंत में समाप्त हो जाती। 5-10 विधायक भी अगला विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाते।
अगली खबर पढ़ें

Viral Video: भरी मेट्रो में जमकर थिरकी लड़की, मुसाफिरों ने लिया मजा

WhatsApp Image 2022 07 21 at 11.59.02 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:58 PM
bookmark
Viral video :मेट्रो रेल की सवारी के क्या कहने। इसमें आरामदायक और बेहतरीन सफर का अनुभव हर मुसाफिर को होता है। मेट्रो ट्रेन में एक लड़की के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लड़की को ठुमके लगाते देख यात्रियों के भी पैर थिरकने लगे, लेकिन सोशल मीडिया में लोग अपने अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो हैदराबाद मेट्रो का बताया जा रहा है। यह लड़की मेट्रो स्टेशन पर भी डांस करती नजर आई है। मेट्रो सवारों ने जहां इस डांस का मजा लिया, वहीं स्टेशन से आने जाने वाले भी उसे निहारते रहे। लेकिन, वायरल वीडियो की आलोचना व समर्थन का भी सिलसिला शुरू हो गया है।  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by IndiaTV (@indiatvnews)

कुछ यूजर्स ने हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड को टैग करते हुए लिखा, ये कैसी विडंबना है, क्या आप मेट्रो ट्रेनों में इसकी इजाजत दे रहे हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या मेट्रो स्टेशनों को पिकनिक स्पॉट और डांस फ्लोर के रूप में बदल दिया है? एक ने लिखा, अगर लड़की के डांस से किसी को नुकसान नहीं पहुंच रहा तो इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा, एक सार्वजनिक परिवहन में ऐसे वीडियो बनाने की इजाजत कैसे दी जाती है? दूसरी ओर, कई लोगों ने हैदराबाद मेट्रो रेल प्रबंधन से मांग की है कि वह संबंधित लड़की के खिलाफ कार्रवाई करे। मेट्रो या स्टेशन पर इस तरह का वीडियो बनाने की इजाजत नहीं दी जाना चाहिए। हालांकि, पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आते रहे हैं, देखना होगा कि इस मामले में हैदराबाद मेट्रो प्रबंधन क्या कदम उठाता है।
अगली खबर पढ़ें

Political News: गृहमंत्री के इशारे पर दफ्तर में मीडिया को आने से रोक रही पुलिस: कांग्रेस

Sonia Gandhi PTI Image
Sonia Gandhi Birthday: Modi congratulated Sonia Gandhi on her birthday
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:49 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ से पहले पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस मीडिया को पार्टी मुख्यालय में आने से रोक रही है। पार्टी ने कहा कि इस प्रकार की ज्यादती नरेंद्र मोदी सरकार की मानसिकता को प्रदर्शित करती है। विपक्षी दल पार्टी प्रमुख से पूछताछ के विरोध में देशभर में प्रदर्शन करने वाला है और उसने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि गुरुवार की सुबह से दिल्ली पुलिस यकीनन केंद्रीय गृहमंत्री के आदेश से मीडिया को कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में प्रवेश नहीं करने दे रही है। उन्होंने कहा कि इसी ज्यादती की उम्मीद की जा सकती थी और यह मोदी सरकार की मानसिकता प्रदर्शित करती है। गौरतलब है कि ईडी ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धनशोधन के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज पूछताछ करेगा। सोनिया के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए उनकी पार्टी की देशभर में प्रदर्शन की योजना है। इससे पहले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी पिछले माह ईडी पूछताछ कर चुका है। उस वक्त भी इसी प्रकार के देशभर में प्रदर्शन हुए थे।