इंडी की बैठक टली: कई पार्टियों ने किया था, इस मीटिंग में आने से इंकार

India Alliance
इंडी की बैठक टली
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Dec 2023 12:31 AM
bookmark
इंडी की बैठक टली: विपक्षी गठबंधन इंडिया की 6 दिसंबर को होने वाली मीटिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी को 4 राज्यों में मिली करारी हार के बाद कल, 6 दिसंबर के दिन कांग्रेस की ओर से इंडी एलायंस की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन कई पार्टियों के अलग-अलग कारणों से इस मीटिंग में आने से इंकार के बाद इसे फिलहाल अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से आज इसकी घोषणा की गई।

कमलनाथ से इस्तीफा मांगा गया? पूर्व सीएम ने खबर को बताया अफवाह

इंडी की बैठक टली: अब कल नहीं होगी विपक्षी गठबंधन की मीटिंग

विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद रविवार को कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की थी कि 6 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक आहूत की गई है। लेकिन अब इसे कई पार्टियों के इसमें आने की असमर्थता व्यक्त करने के बाद अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस मीटिंग की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

बाबा बालकनाथ: क्या राजस्थान के योगी बनेंगे? सीएम पद के हैं बड़े दावेदार

इस कारण रद्द की गई मीटिंग, इंडी की बैठक टली

इस मीटिंग में आने से कई पार्टियों ने इंकार कर दिया था। टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी होने से इंकार करते हुए अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए मीटिंग में आने से मना कर दिया। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एमपी में उनके साथ हुए व्यवहार के कारण इंडी एलायंस की बैठक से दूरी बना ली। इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सकते थे। उधर पहले से ही नाराज चल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी अस्वस्थता का हवाला देते हुए इस बैठक में आने से इंकार कर दिया था।

बीजेपी एमएलए एक्शन में, जयपुर में नॉनवेज दुकानें बंद कराने के दिए आदेश

इंडी की बैठक टली: कांग्रेस से नाराज हैं कई पार्टियां

इन विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने जो रवैया दिखाया उससे कई पार्टियां कांग्रेस से खुश नहीं हैं। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को दावा किया था कि 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली कांग्रेस आत्ममुग्धता से पीड़ित है। इसी तरह समाजवादी पार्टी और जनता दल यू भी कांग्रेस के हालिया दिनों के व्यवहार से नाराज हैं। अखिलेश यादव, केसी त्यागी और उमर अब्दुल्ला जैसे नेता कांग्रेस के रुख पर उसे अहंकार से भरा हुआ बताकर अपनी नाखुशी जाहिर कर चुके हैं।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के अगले सीएम, कांग्रेस ने किया ऐलान

रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के अगले सीएम, कांग्रेस ने किया ऐलान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Dec 2023 08:33 PM
bookmark
रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर चुने जाने की घोषणा आज कांग्रेस पार्टी ने कर दी। वो इस राज्य के दूसरे सीएम होंगे। रेवंत रेड्डी का मुख्यमंत्री बनना पहले से तय माना जा रहा था, जिस पर पार्टी ने भी आज मुहर लगा दी। मंगलवार को कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में रेवंत रेड्डी के नाम की घोषणा की। रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह 7 दिसंबर को होगा। इससे पहले हैदराबाद में सीएलपी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था और सीएम नियुक्त करने का आखिरी फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया था।

‘सनातन का श्राप ले डूबा’, कांग्रेस की हार पर इस कांग्रेसी नेता ने कहा

कांग्रेस पार्टी ने रेवंत रेड्डी के नाम पर लगाई मुहर

[embed]https://twitter.com/INCIndia/status/1732027840978198931[/embed] पार्टी महासचिव वेणुगोपाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा क‍ि "विधायक दल के नेता का फैसला करने के लिए कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक हैदराबाद में बैठक हुई थी। उस बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक भी मौजूद थे। विधायक दल ने एक प्रस्ताव पारित कर विधायक दल का नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत किया था। आज प्रदेश प्रभारी माणिक राव ठाकरे और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री एवं पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार ने खरगे को रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया।"

कमलनाथ से इस्तीफा मांगा गया? पूर्व सीएम ने खबर को बताया अफवाह

कौन हैं तेलंगाना के नए सीएम रेवंत रेड्डी?

रेवंत रेड्डी वो शख़्स हैं, जो तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का चेहरा बने रहे। वह बहु आयामी नेता हैं और उन्होंने वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ इस चुनाव में पूरी ताकत से प्रचार किया। रेड्डी ने इस चुनाव में सत्ताधारी पार्टी बीआरएस और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के ख़िलाफ़ आक्रामक रुख़ अपनाए रखा था। उन्होंने पार्टी को इन विधानसभा चुनावों में मिली इकलौती सफलता में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

तेलंगाना चुनाव: कैसे 1 ही गेंद पर 2 बल्लेबाजों को बोल्ड किया बीजेपी ने

आंध्र प्रदेश के महबूबनगर ज़िले में साल 1969 में जन्में अनुमुला रेवंत रेड्डी ने राजनीति की शुरुआत अपने छात्र जीवन से ही कर दी थी। वो टीडीपी के उम्मीदवार के तौर पर साल 2009 में आंध्र प्रदेश की कोडांगल विधानसभा सीट से चुने गए थे। साल 2017 में वो टीडीपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस के टिकट पर वो 2019 के लोकसभा चुनाव में मलकाजगिरि से सांसद बने। साल 2021 में कांग्रेस ने उन्हें तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष बनाया।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बीजेपी एमएलए एक्शन में, जयपुर में नॉनवेज दुकानें बंद कराने के दिए आदेश

बीजेपी एमएलए एक्शन में, जयपुर में नॉनवेज दुकानें बंद कराने के दिए आदेश
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Dec 2023 01:05 PM
bookmark
बीजेपी एमएलए एक्शन में: राजस्थान विधानसभा के चुनाव परिणाम आ चुके हैं। इन चुनावों में बीजेपी ने बाजी मार ली है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को इन चुनावों में शिकस्त मिली है। अभी बीजेपी ने सीएम पद के लिए किसी का नाम घोषित नहीं किया है। नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने में अभी वक्त है, लेकिन इसी बीच नवनिर्वाचित भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र की अवैध नॉनवेज दुकानों को बंद कराने के आदेश दे दिए हैं।

तेलंगाना चुनाव: कैसे 1 ही गेंद पर 2 बल्लेबाजों को बोल्ड किया बीजेपी ने

बीजेपी एमएलए एक्शन में: दिए अवैध नॉनवेज दुकानों को बंद कराने के आदेश

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के अगले ही दिन बीजेपी एमएलए बाल मुकुंद आचार्य एक्शन में नजर आए। आचार्य बाल मुकुंद जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। बाल मुकुंद आचार्य ने शहर में नॉनवेज की अवैध दुकानें बंद करने का आदेश देते हुए कहा कि "इन दुकानों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन लोगों के पास लाइसेंस भी नहीं है। कांग्रेस प्रशासन उनसे इस बारे में कुछ भी नहीं पूछ रहा था। मेरा एजेंडा सनातन की रक्षा करना है, इसलिए मैं ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करूंगा।"

कमलनाथ से इस्तीफा मांगा गया? पूर्व सीएम ने खबर को बताया अफवाह

बीजेपी एमएलए एक्शन में

उन्होंने कहा कि "इन लोगों की वजह से खुलेआम नॉनवेज पकाया जा रहा है, जिससे आम जनता परेशान हो रही है। नॉनवेज की बदबू के कारण लोगों ने सड़कों से गुजरना भी बंद कर दिया है। इन क्षेत्रों में कई मंदिर हैं। नॉनवेज की बदबू के कारण लोगों ने इन मंदिरों में जाना बंद कर दिया है। अब इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र की महिलाओं को यहां बैठे नशेड़ी लोग छेड़ते हैं, जिससे उनका यहां से निकलना मुश्किल हो गया है।''

‘सनातन का श्राप ले डूबा’, कांग्रेस की हार पर इस कांग्रेसी नेता ने कहा

बाल मुकुंद आचार्य ने नगर निगम के अधिकारियों को आदेश देते हुए शहर के प्रमुख बाजारों में नॉनवेज की दुकानें बंद कराने को कहा है और नॉनवेज होटल के मालिक से भी अतिक्रमण हटाने को कहा है। आचार्य ने कहा, “सभी के लाइसेंस की जांच की जाएगी। मैं व्यक्तिगत रूप से इन सभी दुकान मालिकों से रिपोर्ट लेकर जांच करूंगा। बांग्लादेशियों ने हवामहल में नॉनवेज की दुकानें लगा ली हैं, जो नियमों के खिलाफ है। हम इन्हें हटाकर ही रहेंगे।"

बीजेपी एमएलए एक्शन में

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।