Tuesday, 19 November 2024

Agra Building Collapse: आगरा में मकान गिरा ,मलबे मे कई लोगो के दबे होने की आशंका, सीएम योगी ने दिए तत्काल मदद के निर्देश

  Agra Building Collapse: उत्तरप्रदेश के आगरा से एक बडी खबर सामने आ रही है । यहा एक मकान के…

Agra Building Collapse: आगरा में मकान गिरा ,मलबे मे कई लोगो के दबे होने की आशंका, सीएम योगी ने दिए तत्काल मदद के निर्देश

 

Agra Building Collapse: उत्तरप्रदेश के आगरा से एक बडी खबर सामने आ रही है । यहा एक मकान के गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इसमे मलबे मे कई लोगो के दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं ।जिस वक्त यह मकान गिरा उस समय घर मे कई लोग मौजूद थे। सीएम योगी ने भी इस घटना को संज्ञान में लिया है और अधिकारियों को तत्काल राहत बचाव कार्य तेज करने और घायलों को अस्पताल व उचित इलाज के निर्देश दिए है।

Agra Building Collapse
आगरा : ये घटना आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में शिवनगर राधे वाली गली की बताई जा रही है। खबर के मुताबिक आज सुबह अचानक ये मकान भरभराकर नीचे गिर गया। मकान के गिरते ही तेज धमाके की आवाज आई और चारों तरफ धूल का गुबार छा गया। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में चीख पुकार मच गई।कहा जा रहा है जिस समय यह घटना हुई उस समय पूरा परिवार घर पर ही मौजूद था,जिसकी वजह से परिवार के लोग अंदर ही फंस गये।इस खबर को सुनते ही पूरे इलाके मे कोहराम  मच गया। स्थानीय लोगों ने शाहगंज थाने में इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने पहुचते ही अपना रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया है ।

Agra Building Collapse

लोगो को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश जारी है:

वहा के स्थनीय लोगो के साथ पुलिस ने मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया । इस घटना की खबर मिलते ही आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गये। वही मलबे फंसे लोगो को निकालने की पूरी कोशिश जारी है । मलबा काफी ज्यादा है ऐसे में बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। पुलिस के साथ स्थनीय लोग भी प्रशाशन की मदद करने मे लगे है । इस मकान के बारे मे ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पायी है की यह मकान कितना पुराना था या फिर इस मकान को कोई मरम्मत काम चल रहा था । पुलिस पहले मलबे मे दबे लोगो को निकालने मे लगी है ।

Noida News: ऑल आउट की रिफिल बनी आफत, दुकानदार ने ग्राहक को जमकर पीटा

Related Post