Akash Gurjar : आकाश गुर्जर को इंसाफ दिलाने के लिए गुर्जर महापंचायत 4 मई को

Screenshot 2023 04 21 153037
Akash Gurjar: Gurjar Mahapanchayat on May 4 to bring justice to Akash Gurjar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Apr 2023 09:04 PM
bookmark
Akash Gurjar :  ग्रेटर नोएडा/ग्वालियर। सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना देखने वाले आकाश गुर्जर को आगरा पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मारने के मामले में गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है। गुर्जर समाज ने आकाश को न्याय दिलाने के लिए समाज के लोगों को ग्वालियर पहुंचने का आहवान किया है।

Akash Gurjar :

मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी आकाश गुर्जर को आगरा पुलिस ने खनन तस्कर बताकर मुठभेड़ में मार दिया था। कोर्ट ने इसे फर्जी एनकाउंटर माना था। अब आकाश को मुठभेड़ में मारने वाले पुलिसकर्मियों को सजा दिलाने के लिए 4 मई को ग्वालियर के फूलबाग में गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है। महापंचायत में आकाश गुर्जर फर्जी एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने, दोषी पुलिसकर्मियों की तुरंत गिरफ्तारी तथा मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के साथ ही पीडि़त परिवार को 1 करोड़ रूपये की सहायता राशि व परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की जाएगी। आपको बता दे कि आगरा पुलिस ने मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी 21 साल के युवक आकाश को खनन तस्कर बताकर मुठभेड़ में तीन गोली मार दी थी। 48 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष के बाद युवक ने दम तोड़ दिया था। अब छह महीने बाद आगरा जिला कोर्ट ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एक मां और वकील के संघर्ष से मामला साक्ष्य के साथ कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने इसे फर्जी एनकाउंटर माना है। जिसके बाद आकाश गुर्जर के एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति ने शुक्रवार को रैली निकालकर कलेक्टेट का घेराव किया। गुर्जर समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की। इस संबंध में पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। आकाश की माँ ममता गुर्जर के मुताबिक खेती-किसानी और दूध बेचकर हमारे घर का खर्च चलता है। तीन बेटों में सबसे बड़ा आकाश 12वीं पास करने के बाद अग्निवीर भर्ती की तैयारी में जुटा था। उससे छोटा अभिषेक 10वीं में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़कर मेरे साथ खेती में हाथ बंटाता है। सबसे छोटा अंशु अभी 11वीं में पढ़ रहा है। आगरा में अग्निवीर की भर्ती चल रही थी। आकाश 26 सितंबर की रात 10 बजे के घर से आगरा के लिए निकला था। वहां मेरा भतीजा और आकाश का चचेरा भाई विष्णु गुर्जर रहता है। विष्णु केंद्रीय आयुध डिपो (सीओडी) में काम करता है। गड़ौरा गांव से मुख्य मार्ग को जाने वाली रोड से लगा पिपरई गांव है। आकाश वहां से बस पकड़ने गया था। पिपरई गांव के रिश्तेदार परमलाल से मालूम चला कि आकाश को ये बस पिपरई में 27 सितंबर की सुबह 4 से 4.30 बजे के बीच मिली थी। इंदौर से दिल्ली जाने वाली बस यूपी-75 एटी-9864 के ड्राइवर रामेश्वर ने भी इसकी पुष्टि की। रामेश्वर से ही पता चला कि सुबह 6.30 बजे के लगभग आगरा से पहले कुर्रा तिराहे के पास आकाश पेशाब करने के लिए उतरा था और काफी देर तक वह नहीं लौटा, जिसके बाद वह बस लेकर निकल गया था। आकाश जिसे तस्कर बताकर गोली मारी गई थी। वो सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता था।

Pune : पुरस्कार हादसा : अजित पवार ने फिर की न्यायिक जांच की मांग

अगली खबर पढ़ें

Akash Gurjar : आकाश गुर्जर को इंसाफ दिलाने के लिए गुर्जर महापंचायत 4 मई को

Screenshot 2023 04 21 153037
Akash Gurjar: Gurjar Mahapanchayat on May 4 to bring justice to Akash Gurjar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Apr 2023 09:04 PM
bookmark
Akash Gurjar :  ग्रेटर नोएडा/ग्वालियर। सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना देखने वाले आकाश गुर्जर को आगरा पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मारने के मामले में गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है। गुर्जर समाज ने आकाश को न्याय दिलाने के लिए समाज के लोगों को ग्वालियर पहुंचने का आहवान किया है।

Akash Gurjar :

मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी आकाश गुर्जर को आगरा पुलिस ने खनन तस्कर बताकर मुठभेड़ में मार दिया था। कोर्ट ने इसे फर्जी एनकाउंटर माना था। अब आकाश को मुठभेड़ में मारने वाले पुलिसकर्मियों को सजा दिलाने के लिए 4 मई को ग्वालियर के फूलबाग में गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है। महापंचायत में आकाश गुर्जर फर्जी एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने, दोषी पुलिसकर्मियों की तुरंत गिरफ्तारी तथा मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के साथ ही पीडि़त परिवार को 1 करोड़ रूपये की सहायता राशि व परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की जाएगी। आपको बता दे कि आगरा पुलिस ने मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी 21 साल के युवक आकाश को खनन तस्कर बताकर मुठभेड़ में तीन गोली मार दी थी। 48 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष के बाद युवक ने दम तोड़ दिया था। अब छह महीने बाद आगरा जिला कोर्ट ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एक मां और वकील के संघर्ष से मामला साक्ष्य के साथ कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने इसे फर्जी एनकाउंटर माना है। जिसके बाद आकाश गुर्जर के एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति ने शुक्रवार को रैली निकालकर कलेक्टेट का घेराव किया। गुर्जर समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की। इस संबंध में पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। आकाश की माँ ममता गुर्जर के मुताबिक खेती-किसानी और दूध बेचकर हमारे घर का खर्च चलता है। तीन बेटों में सबसे बड़ा आकाश 12वीं पास करने के बाद अग्निवीर भर्ती की तैयारी में जुटा था। उससे छोटा अभिषेक 10वीं में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़कर मेरे साथ खेती में हाथ बंटाता है। सबसे छोटा अंशु अभी 11वीं में पढ़ रहा है। आगरा में अग्निवीर की भर्ती चल रही थी। आकाश 26 सितंबर की रात 10 बजे के घर से आगरा के लिए निकला था। वहां मेरा भतीजा और आकाश का चचेरा भाई विष्णु गुर्जर रहता है। विष्णु केंद्रीय आयुध डिपो (सीओडी) में काम करता है। गड़ौरा गांव से मुख्य मार्ग को जाने वाली रोड से लगा पिपरई गांव है। आकाश वहां से बस पकड़ने गया था। पिपरई गांव के रिश्तेदार परमलाल से मालूम चला कि आकाश को ये बस पिपरई में 27 सितंबर की सुबह 4 से 4.30 बजे के बीच मिली थी। इंदौर से दिल्ली जाने वाली बस यूपी-75 एटी-9864 के ड्राइवर रामेश्वर ने भी इसकी पुष्टि की। रामेश्वर से ही पता चला कि सुबह 6.30 बजे के लगभग आगरा से पहले कुर्रा तिराहे के पास आकाश पेशाब करने के लिए उतरा था और काफी देर तक वह नहीं लौटा, जिसके बाद वह बस लेकर निकल गया था। आकाश जिसे तस्कर बताकर गोली मारी गई थी। वो सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता था।

Pune : पुरस्कार हादसा : अजित पवार ने फिर की न्यायिक जांच की मांग

अगली खबर पढ़ें

UP News : लंदन की गोरी मैम के चक्कर में फंसा होटल का सुपरवाइजर, अब रो रहा !

34 4
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:03 PM
bookmark

UP News / आगरा: फाइव स्टार होटल के सुपरवाइजर ने लंदन वाली गोरी मैम के चक्कर में फंसकर अपने पैसे गंवा दिए। उसे पता भी नहीं चल सका कि वह साइबर अपराधियों के जाल में फंसता जा रहा है। सुपरवाइजर की दोस्ती फेसबुक लंदन की जेसिका जेम्स से हुई थी। जेसिका ने होटल के सुपरवाइजर राजेश कुमार राजपूत को भारत आने पर महंगा गिफ्ट देने का झांसा भी दिया। साइबर अपराधियों ने विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलवाने के नाम पर 2.21 लाख रुपए भी खाते में जमा करवा लिए। इसके बाद जब पीड़ित को खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगा तो उसने पुलिस से शिकायत की।

UP News

जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार राजपूत हरजूपुरा, ताजगंज में किराये के मकान में रहता है। फाइव स्टार होटल में सुपरवाइजर राजेश के अनुसार उसे फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। विदेशी युवती की फोटो देखकर उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया। युवती से मैसेंजर पर बातचीत हुई तो उसने व्हाट्सऐप नंबर भी ले लिया। युवती ने बताया कि उसका नाम जेसिका जेम्स है और वह लंदन में रहती है। युवती ने कहा कि वह भारत घूमने आना चाहती है। उसका वीजा और टिकट भी हो चुका है। राजेश से मुलाकात के दौरान गिफ्ट देने की भी बात कही गई। युवती ने राजेश के गिफ्ट के लिए खरीदे गए आईफोन, घड़ी और अन्य कीमती सामान की फोटो भी भेजी। गिफ्ट की फोटोज देखकर राजेश युवती के झांसे में आ गया।

अलग-अलग बार में जमा करवाए गए 2.21 लाख

राजेश ने बताया कि उसके मोबाइल पर 20 मार्च को मैसेज आया कि युवती मुंबई एयरपोर्ट पर आ चुकी है। उसके पास में विदेशी मुद्रा है और उसे भारतीय मुद्रा में बदलना होगा। उसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोक लिया गया है। इसी के चलते उसे कुछ रुपयों की जरूरत है। वह इन रुपयों को मुलाकात के दौरान वापस कर देगी। इतना कहकर पंजीकरण के नाम पर 45,500 रुपए की मांग की गई। यह रकम केनरा बैंक के किसी अमित के खाते में जमा करवाया गया। इसके बाद दूसरे नंबर से कॉल कर 75,500 रुपए और जमा कराने की बात कही गई। इस रकम के जमा कराने पर फंड के नाम पर 1 लाख रुपए और मांगे गए। वहीं राजेश युवती की बात पर भरोसा कर इन पैसों को जमा करवाता गया। बात में उसे पता लगा कि उसके साथ 2.21 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई है। इस मामले में पीड़ित ने थाना ताजगंज में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया।

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में अब पुलिस को “मुर्गी” की तलाश

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।