Site icon चेतना मंच

उत्तर मध्य रेलवे ने चलाया वृहद सफाई अभियान, रेलवे स्टेशन को चमकाया

Prayagraj News

Prayagraj News

Prayagraj News (चेतना मंच)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार के निर्देशन में प्रयागराज जंक्शन पर वृहद सफाई अभियान चलाया गया।

Prayagraj News in hindi

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अधिकारियों एवं मंडल के अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड से सफाई अभियान को प्रारंभ किया गया। इसके उपरांत प्लेटफार्म संख्या 6 के रेलवे ट्रैक के आसपास की झाडिय़ां एवं गंदगी को महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा साफ किया गया। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वहां पर महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

ड्राइंग कंपीटिशन का आयोजन

इस अवसर पर प्रयागराज मंडल द्वारा विभिन्न स्कूलों के बच्चों के मध्य एक ड्राइंग कंपटीशन का भी स्टेशन पर आयोजन कराया गया, जिसका अवलोकन महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के बढ़ते हुए क्रम में स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से गौरव पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। साथ ही प्रयागराज मंडल के लोको पायलटों की टीम द्वारा भी ट्रेन में यात्रा करने वालों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।

इसी क्रम में महाप्रबंधक सतीश कुमार द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग एवं जागरूक रहने का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता किसी एक व्यक्ति या एक विभाग का कार्य नहीं है यह हम सब के द्वारा सामूहिक रूप से किया जाने वाला कार्य है और इसमें हम सबको अपनी भूमिका को पूर्ण रूप से निभाना होगा।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल तथा मुख्यालय एवं प्रयागराज मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर नमामि गंगे की टीम, ब्रह्माकुमारी की सदस्याओं एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भी इस अभियान में भाग लिया।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मनाई गई बापू और शास्त्री की जयंती, अर्पित की गई पुष्पांजलि

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version