UP News : यूपी के प्रयागराज में बीटेक के एक छात्र ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देेने के बाद भाग रहे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि पकड़े गए बीटेक के छात्र ने चलती बस में चापड़ से बस कंडक्टर पर हमला कर गर्दन काट दी। घायल कंडक्टर को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UP News in hindi
यूपी के प्रयागराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक भागता हुआ नजर आ रहा है। इस युवक पर एक बस के कंडक्टर की गर्दन काटने का आरोप है। प्रयागराज सिविल लाइंस से करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में यात्रा कर रहे बीटेक के छात्र लारेब हाशमी और बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के बीच बस के किराये को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर धारदार चापड़ से हमला कर दिया। हमले में घायल हरिकेश विश्वकर्मा के गर्दन और हाथ पर चोट आई। बस कंडक्टर दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने के बाद हमलावर छात्र चलती बस से कूदकर भागने लगा। इस दौरान जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र का पीछा किया और मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी ओर पुलिस ने आरोपी लारेब हाशमी को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। यहां उससे हथियार आदि की रिकवरी की जा रही थी, कि इतने में आरोपी ने अपने पास छिपा कर रखी गन से पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए लेकिन जवाबी कार्रवाई में आरोपी लारेब हाशमी के पांव में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस कर रही है छात्र से पूछताछ
डीसीपी अभिनव त्यागी ने बताया कि, सुबह करीब 09:00 शांतिपुरम से रेमंड मोड़ आने वाली सिटी बस में छात्र लारेब हाशमी (20) पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी हाजीगंज थाना सोरांव प्रयागराज द्वारा बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा (24) निवासी प्रतापपुर फूलपुर प्रयागराज को प्रथम दृष्टया टिकट के पैसे को लेकर विवाद के कारण चापड़ से मारकर घायल कर दिया है। घायल कंडक्टर को तत्काल बस स्टॉफ द्वारा एसआरएन अस्पताल ले जाया गया. अभियुक्त लारेब हाशमी जो मौके से भाग गया था को पुलिस द्वारा चांडी बंदरगाह के पास से पकड़ लिया गया है।
हापुड़ में गंगे मैया की जय बोलना पड़ा युवकों को भारी, SP ने जड़ दिए थप्पड़
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।