Prayagraj : प्रयागराज। आस्था की दरिया गंगा को हमने माता का दर्जा दिया है। जिस पवित्र गंगा में डूबकी लगाने से पाप धुल जाता है, उस गंगा को अपवित्र और मैली करने से भी कुछ लोगों को गुरेज नहीं है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाव पर बैठकर कुछ युवा चिकेन पकाने के साथ ही नशा करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने अब इस वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि प्रयागराज के दारागंज कोतवाली क्षेत्र में बह रही गंगा के बीच एक नाव पर सवार लगभग आधा दर्जन युवक पिकनिक मना रहे हैं। नाव पर चिकेन बना रहे हैं और हुक्का गुड़गुड़ा रहे हैं। जाहिर है खाने के बाद उसका वेस्ट गंगा के ही हवाले होगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।
View this post on Instagram
इस बीच, प्रयागराज पुलिस ने वीडियो वीडियो का स्वतः संज्ञान लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंगा नदी के बीच नाव पर चिकेन बनाते और नशा करते कुछ युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गंगा को साफ और पवित्र रखने के लिए भारत सरकार अरबों रुपये खर्च कर रही है। गंगा किनारे स्थित कल कारखानों के अलावा शहरों की तमाम गंदगियां भी इसमें बहाई जा रही हैं। तमाम गंदे नाले भी गंगा में सीधे जाकर गिरते हैं और उसे मैली करते हैं। हालांकि सरकारों ने इसे रोकने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन अब भी इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिली है। तमाम गंदगी से गंगा पहले ही कराह रही है। उस पर से इस तरह की हरकतें पीड़ादायक हैं। कुछ सिरफिरे हमारी संस्कृति को ही नष्ट करने पर उतारू हैं।