अन्नू-पारुल बनेंगी डीएसपी: इस बार के एशियन गेम्स में भारत 107 मेडल जीतने में सफल रहा। इनमें से 28 गोल्ड मेडल भी शामिल थे। गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली मेरठ शहर की 2 गोल्डन गर्ल्स अन्नू रानी और पारुल चौधरी को यूपी की योगी सरकार ने ईनाम देने की घोषणा की है।
इन दोनों खिलाड़ियों को डीएसपी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साथ ही साथ इन दोनों खिलाड़ियों को तीन-तीन करोड़ रुपए भी देने की भी घोषणा की है। यूपी के सीएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। अन्नू-पारुल बनेंगी डीएसपी
अन्नू-पारुल बनेंगी डीएसपी हुई इसकी घोषणा
यूपी की गोल्डन गर्ल्स अन्नू रानी और पारुल चौधरी को डीएसपी पद पर नियुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त दोनों खिलाड़ियों को 3-3 करोड़ की धनराशि भी दी जाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले जो हमारे खिलाड़ी हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से तीन-तीन करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अन्नू-पारुल बनेंगी डीएसपी
एशियन गेम्स में दोनों ही खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर अपना परचम लहराया था। अन्नू रानी ने चीन के हांगझोऊ में हुए एशियाई खेलों में इतिहास रचते हुए भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं एथलीट पारुल चौधरी ने आखिरी दस सेकेंड में बाजी पलटकर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था।
दोनों खिलाड़ियों ने किया था एशियाद में शानदार प्रदर्शन
चीन के हांगझोऊ में हुए एशियाई खेलों में भारत की अन्नू रानी ने जैवलीन थ्रो इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने चौथे प्रयास में सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 62.92 मीटर भाला फेंकाऔर अन्नू रानी गोल्ड जीतने में कामयाब रहीं। इसी के साथ ही वो ये कारनामा करने वाली पहली भारतीय महिला भी बनी।
अन्नू-पारुल बनेंगी डीएसपी
वहीं पारुल चौधरी ने 5000 मीटर महिलाओं की रेस में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था। शुरुआत में लगातार पीछे रहने के बावजूद पारुल चौधरी ने आखिरी के दस सेकेंड में पूरा जोर लगा दिया। वो सभी विपक्षी खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं। अब यूपी सरकार की ओर से इन दोनों के लिए यह ईनाम देने की घोषणा की गई है।
अगली खबर
Ind vs Pak World Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया कमाल
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: