Friday, 29 November 2024

Bulandshahr Crime:27 लाख के आभूषण चोरी का खुलासा, पूर्व कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड

Bulandshahr Crime: बीते दिनों बुलंदशहर में बस में लाखों रुपए की चांदी की चोरी होने की खबर सामने आई थी।…

Bulandshahr Crime:27 लाख के आभूषण चोरी का खुलासा, पूर्व कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड

Bulandshahr Crime: बीते दिनों बुलंदशहर में बस में लाखों रुपए की चांदी की चोरी होने की खबर सामने आई थी। पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का खुलासा कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से  चांदी के जेवर बरामद कर लिये गये है।

Bulandshahr Crime

चोरी की घटना का हुआ खुलासा

आभूषण चोरी  की ये वारदात उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के बस अड्डे पर हुई थी। यहां पर आगरा के चांदी व्यापारी के 27 लख रुपए की लगभग 40 किलो चांदी के जेवरात चोरी कर लिये  गये थे । पुलिस ने दो भाईयों  समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से 27 लाख रुपए की 40 किलो चांदी बरामद की है। आगरा का चांदी व्यापारी सौरभ अग्रवाल का भाई अंशुल अग्रवाल रोडवेज बस से चांदी के गहने लेकर मेरठ जा रहा था। तभी उसका बैग चोरी हो गया था। कोतवाली देहात नगर पुलिस ने तभी से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। चांदी के आभूषणों से भरा बैग बस में रखकर व्यापारी जलपान करने के लिए बस से उतरा था। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मुकेश शर्मा आगरा निवासी सौरभ अग्रवाल की दुकान पर काम करता था और इसी पूर्व नौकर ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। मुकेश उसका भाई अजय और एक साथी दुर्गेश ने वारदात को अंजाम दिया था।

Bulandshahr Crime

पूर्व कर्मचारी ही निकला चोर

चोरों ने पूछताछ में बताया कि वह चांदी का काम करते हैं और कार से लगातार वह बस का पीछा कर रहे थे। मुकेश जो पहले आगरा के आभूषण व्यापारी के यहां काम करता था वह लगातार अर्टिगा गाड़ी से बस का पीछा कर रहा था। आगरा के व्यापारी का भाई अंशुल अग्रवाल इन बैगों को लेकर जा रहा था, उसके पीछे एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसका नाम अजय है जो इस वारदात में शामिल है अजय मुकेश का भाई है।

Noida News : हाईकोर्ट की वकील का हत्यारा पति गिरफ्तार, प्रॉपर्टी विवाद में हुई हत्या

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post