Bulandshahr Crime : बुलंदशहर में एक युवा ने आईफोन के लिए अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। अक्सर महंगा आईफोन लेना लोगों की ख्वाहिश होती है लेकिन यही आईफोन दो दोस्तों के बीच दुश्मनी और हत्या का कारण बन गया। न सिर्फ एक दोस्त दूसरे दोस्त की हत्या की बल्कि इस तरीके से की के उसकी लाश तक नहीं मिल पा रही है। जिस दोस्त की हत्या की उसका परिवार पहले ही हादसे में स्वर्गवासी हो चुका है।
Bulandshahr Crime आईफोन की चाहत बनी मौत का कारण
मामला बुलंदशहर के कोतवाली सिटी क्षेत्र के चौक बाजार का है। यहां का रहने वाला केशव अचानक घर से लापता हो गया। नगर के बीड़ी सिगरेट के थोक व्यापारी का इकलौता बेटा गायब होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बीड़ी सिगरेट के थोक व्यापारी शरद गोयल का कार हादसे में निधन हो चुका है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ करने पर केशव के दोस्त टूट गए और उन्होंने बताया कि उन्होंने केशव की हत्या कर दी है। हत्या का कारण आईफोन है। आरोपियों ने बताया कि नगर के एक युवक से केशव ने 1 लाख का एप्पल मोबाइल फोन लिया था। लेकिन केशव को डिब्बे में नकली आई फोन मिला। जांच कराने पर इस बात का खुलासा भी हो गया। आईफोन और 1 लाख वापस करने को लेकर दोनों में रंजिश पैदा हो गई।
Bulandshahr Crime पैसे देने बुलाया और कर दी हत्या
आईफोन नकली निकलने के बाद केशव ने अपने दोस्त और मोबाइल विक्रेता से 1 लाख रुपये वापस मांगे लेकिन उसने देने से से इंकार कर दिया। आपस का विवाद बढ़ता देख सोमवार को दक्ष मोबाइल विक्रेता ने केशव को लाल तालाब स्थित मंडी में बुलाया और स्कूटी पर बैठा कर ले गया। बाद में केशव की गला दबाकर हत्या कर दी और शव गंग नहर में फेंक दिया। गोताखोर अब केशव के शव को तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं।
Baba Bageshwar : महिला के साथ किया गया असंवेदनशील व्यवहार, मूकदर्शक बने रहे पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल