Bulandshahr News: बुलंदशहर में दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। हथियारबंद तीन नकाबपोश बदमाश बैंक से लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।
दिनदहाड़े बैंक में लाखों की लूट
मामला बुलंदशहर की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नीमखेड़ा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक का है। यहां पर दिनदहाड़े बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। हथियार के बल पर बैंक में दिनदहाड़े लूट कर ली गई। हथियारबंद लुटेरों ने 6 लाख से ज्यादा लूट लिए और फरार हो गए। ग्राहक और स्टाफ को गन पॉइंट पर रखकर लाखों रुपए की लूट की गई है। ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस आए, हथियार के बल पर उन्होंने बैंक में लूट की और 6 लाख से ज्यादा रुपए लूट लिए। सूचना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। मामले के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम और पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
Bulandshahr News
हथियारों के बल पर लूटे 6 लाख
मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस की टीम हर पहलू की जांच कर रही है। जांच पड़ताल कर जल्द ही बदमाशों का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा कर रही है, साथ ही सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।