Bulandshahr News : बुलंदशहर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अपराधी को गोली मार कर घायल कर दिया । पुलिस टीम पर फ़ायरिंग के दौरान मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। बदमाश से अवैध असलहा, कारतूस बरामद कर लिए गए हैं।बुलंदशहर पुलिस लगातार गुंडे, बदमाश, माफ़ियाओं पर कार्रवाई कर रही है। बदमाश लंबे समय से वांछित था जिस पर इनाम भी घोषित किया गया था।
इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में इनामी गैंगस्टर घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। दरअसल जनपद में अपराधियों के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है। गुंडे माफ़ियाओं पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली देहात पुलिस टीम नीमखेड़ा पुल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी तभी पुलिस की इस बदमाश से मुठभेड़ हो गई। दरअसल पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखा। पुलिस ने संदिग्ध बाइक को रोकने का इशारा किया लेकिन बदमाश ने बाइक न रोकते हुए मोड़कर तेज रफ़्तार से आगे बढ़ा दी। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया, कुछ दूर बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बदमाश ने ख़ुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फ़ायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फ़ायरिंग की जिसमें बदमाश घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया। फ़िलहाल बदमाश को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था बदमाश, दर्ज हैं कई मुक़दमे
बदमाश की पहचान संजू उर्फ़ संजय उर्फ़ दीपक उर्फ़ प्रमोद निवासी गाँव दरावर थाना आहार के रूप में हुई है। घायल होने के बाद बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक़ सामने आया है कि इस बदमाश पर कई मुक़दमे दर्ज हैं और यह गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। इस बदमाश पर इनाम भी घोषित किया गया था। बदमाश के पास एक तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक बरामद हुई है। इस बदमाश पर कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, जहांगीराबाद, औरंगाबाद, अनूपशहर अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं।
कुमार विश्वास की सुरक्षा में लगाये गए जवान हटाये, जांच बैठाई
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।