UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अटल आवासीय विद्यालय योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत राज्य में नए विद्यालयों का संचालन किया जाएगा। इन विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर, अनाथ श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। बुलंदशहर के सिकंदराबाद तहसील के कोंडू गांव में मौजूद अटल आवासीय विद्यालय प्रदेश के 18 विद्यालयों में से एक है। अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा से संबंधित हर सुविधा प्रदान की जाएगी। राज्य में 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष की आयु तक के सभी पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। योजना के तहत प्राथमिक, जूनियर, हाई स्कूल एवं माध्यमिक तक शिक्षा निशुल्क होगी। गरीब बच्चे बेहतर शिक्षा मिलने से अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकेंगे। UP News
सिकंदराबाद के कोंडू में बना अटल आवासीय विद्यालय
बुलंदशहर के सिकंदराबाद तहसील के कोंडू गांव में मौजूद अटल आवासीय विद्यालय प्रदेश के 18 विद्यालयों में से एक है जिनके तहत गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जानी है। यह विद्यालय 12 एकड़ जमीन पर बना हुआ है। इस विद्यालय में, पंजीकृत निर्माण श्रमिको के बच्चे , वह लोग जिन्होंने अपने माता-पिता को कोविड में खो दिया है या अन्य पात्र लोगों के गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। बुलंदशहर के सिकंदराबाद के कुंडू गांव में बने इस अटल आवासीय विद्यालय का शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। इस सत्र में मेरठ और मुरादाबाद मंडल के 80-80 बच्चों को प्रवेश दिया गया है। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने विद्यालय में शैक्षिक सत्र शुरू होने और बच्चों के प्रवेश की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने किया था निरीक्षण
UP News
बुलंदशहर के ग्राम कुंडू में मौजूद अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 11 सितंबर से शुरू किया जाना था। इससे पहले जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश ने पहुंचकर यहां का जायजा भी लिया था। शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले छात्रावास की सभी सुविधा और पूरे विद्यालय का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए गए थे। अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत प्रदेश में 18 विद्यालय खोलने की योजना है। योजना में लगभग 58 करोड रुपए का खर्च बताया जा रहा है। 12 से 15 एकड़ में विद्यालयों को बनाया जाएगा जिसमें शिक्षा, खेलकूद मैदान सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस योजना के तहत लगभग 18000 पंजीकृत श्रमिको के बच्चों को मुक्त शिक्षा दी जाएगी। योजना का लाभ केवल श्रमिकों के बच्चों को दिया जाएगा जो श्रम विभाग में पंजीकृत है।UP News
बड़ी खबर : एक ही स्थान पर जुटेंगे 25 हजार बजरंगी, निकलेगी शौर्य जागरण यात्रा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।