Wednesday, 27 November 2024

Bulandshahr News : भगवान पर वार : एक साथ चार मंदिरों की मूर्तियां खंडित

बुलंदशहर। जिले के एक गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा भगवान पर हमला करने और मूर्तियां खंडित करने का मामला सामने…

Bulandshahr News : भगवान पर वार : एक साथ चार मंदिरों की मूर्तियां खंडित

बुलंदशहर। जिले के एक गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा भगवान पर हमला करने और मूर्तियां खंडित करने का मामला सामने आया है। मूर्तियां खंडित होने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मंदिर के बाहर भारी तादाद में इकट्ठा हो गए। गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हो पाया है।

Bulandshahr News

Noida News : मानसिक रुप से परेशान युवक ने उठाया खतरनाक कदम

एक ही गांव के चार मंदिरों पर हमला

मामला बुलंदशहर के गुलावठी स्थित गांव बराल का है। देर रात अज्ञात बदमाशों ने गांव के चार मंदिरों में घुसकर मूर्तियों को खंडित कर दिया। ग्रामीण जब सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि मंदिरों पर किसी असामाजिक तत्वों ने हमला किया है। ग्रामीणों ने मूर्तियों की हालत देख तुरंत पुलिस और आसपास के लोगों को खबर की। मूर्तियां खंडित किए जाने पर ग्रामीणों में काफी रोष है। किसी अज्ञात द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने के उद्देश्य से यह दुस्साहसिक कार्य किया गया है। ग्रामीण भारी तादाद में गांव के मंदिरों के बाहर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर कई हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव में पहुंच गए। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा जल्द ही दोषियों को पकड़े जाने का आश्वासन दिया गया है। गांव में फ़िलहाल भारी पुलिस बल तैनात है।

 

Bulandshahr News

USA News : राहुल की यूएसए यात्रा को दागदार बनाने के लिए भ्रामक अभियान : आईओसी

ग्रामीणों में है भारी गुस्सा

असामाजिक तत्वों ने गांव के 4 मंदिरों में घटना को अंजाम दिया है। फॉरेंसिक टीम और पुलिस टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहली बार ऐसा हुआ है, इससे पहले कभी ऐसी कोई घटना सुनने में नहीं आई थी। ग्रामीणों में काफी रोष है। गांव वाले दोषियों को जल्द से जल्द ना सिर्फ पकड़ने तथा सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post