Friday, 15 November 2024

Bulandshahr News : दोषी अफसरों को जेल भिजवाने पर अड़े किसान, किया प्रदर्शन

बुलंदशहर (यूपी)। जहांगीराबाद में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद किसान संगठनों ने जिम्मेदार…

Bulandshahr News : दोषी अफसरों को जेल भिजवाने पर अड़े किसान, किया प्रदर्शन

बुलंदशहर (यूपी)। जहांगीराबाद में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद किसान संगठनों ने जिम्मेदार अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई बार अधिकारियों से मुलाकात की थी। पर्याप्त कार्रवाई ना होने पर बीते तीन दिन से किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि मांगे पूरी होने तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।

Bulandshahr News

G7: शिखर सम्मेलन में भारत की मौजूदगी बेहद अहम : मोदी

एक की मौत, दूसरा झुलसा

दरअसल, मामला बुलंदशहर की जहांगीराबाद कोतवाली के गांव नवीननगर का है। यहां पर एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई थी। जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर झुलस गया था। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया। पीड़ित परिवार की ओर से एसडीओ को जेल भेजने और आर्थिक सहायता की मांग की गई। नवीन नगर निवासी मनवीर की 13 अप्रैल को करंट लगने से मौत हुई थी, जबकि उसका साथी दिनेश घायल हो गया था। हादसा खेत में पानी लगाने के वक्त हुआ था। ट्यूबवेल चलाने के लिए जैसे ही स्टार्टर का बटन दबाया, तभी शार्ट सर्किट की वजह से करंट लगने के बाद यह हादसा हुआ। घटना के बाद विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए थे, साथ ही आर्थिक मदद का आश्वासन भी दिया गया था।

Bulandshahr News

Ajaz Khan: ड्रग्स मामले में 2 साल बाद जेल से बाहर आ रहे बिग बॉस के Ex-Contestant रह चुके अभिनेता

मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन

धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि पीड़ित परिवार को अभी तक सिर्फ आश्वासन दिया गया है। ना तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई हुई है और ना ही कोई आर्थिक मदद अब तक दी गई है। वारदात को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता और पीड़ित परिवार की मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह धरना चलता रहेगा।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post