Tuesday, 28 January 2025

Murder: प्रयागराज में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या, घटना के बाद इलाके में मची सनसनी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक जानकारी मिलने से लोगों में खौफ बन गया है। एक बार फिर…

Murder: प्रयागराज में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या, घटना के बाद इलाके में मची सनसनी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक जानकारी मिलने से लोगों में खौफ बन गया है। एक बार फिर से जिले में सामूहिक हत्या (Murder) को अंजाम दिया गया है और हत्या के बाद घर को आग के हवाले किया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह जिले के थरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेवराजपुर में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक ही परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर घर में आग लगा दिया। घटना होने के तुरंत बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। कुछ दिन पहले ही जनपद में सामुहिक हत्या से दहशत का माहौल बना हुआ था।

घटना के बाद पुलिस कर रही है जांच

घटना की जानकारी मिलने के बाद ही जिले के एसपी काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल करने में जुट गए हैं। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है। जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री और एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार भी मौके पर मौजूद हुए। वहीं दूसरी ओर घटना की जांच के लिए स्निफर डॉग और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम की भी सहायता ली जा रही है।

स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, घर (Murder) के सभी सदस्य गर्मी की वजह से बरामदे में लेटे हुए थे। अचानक उनके घर के भीतर से धुंआ निकलना शुरु हो गया। इसके बाद लोगों ने देखा तो पांच लोगों की हत्या की गई थी। घर को आग को हवाले कर दिया गया। घर में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा काबू कर लिया गया है। अभी तक पुलिस को घटना की वजह का पता नहीं चला है।

जनपद में लगातार हो रही हैं हत्या

बीते सप्ताह ही प्रयागराज के नवाबगंज इलाके वाले खागलपुर गांव की बात करें तो एक ही परिवार वाले 4 लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद इलाके में दहशत काफी समय तक बनी रही। वहीं घर के मुखिया का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। इस घटना की जांच अबतक जांच चल ही रही थी कि सोरांव में दो लोगों की हत्या की गई।

Related Post