Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने वायरल होते ही सनसनी मचा दी है। दरअसल वीडियो में एक महिला अर्ध नग्न हालात में बैठी है और वह रेप का आरोप लगा रही है। महिला वीडियो में कहती हुई दिख रही है कि उसके साथ एक युवक ने शराब के नशे में गंदी हरकत की है। उसने कहा मैंने पुलिस भी बुलाई, लेकिन उन्होंने मामले को रफा-दफा कर दिया गया।
क्या है पूरी घटना
आपको बता दें कि वीडियो के मुताबिक महिला गाजियाबाद में लाल कुआं चौकी के पास दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बैठी थी। महिला का आरोप है कि कुछ लोग उसको नंदग्राम से उठाकर झाड़ियां में ले गए, जहां उसके साथ रेप जैसी गंदी वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद महिला को देर रात लाल कुआं के पास छोड़ दिया।
विपक्ष ने यूपी सरकार पर साधा निशाना
इस मामले को लेकर यूपी कांग्रेस ने भी सरकार पर निशाना साधा है। यूपी कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है, जिसमें लिखा है- गाजियाबाद की सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में बैठी एक औरत कह रही है, मैं कहती रही कि मेरे पांच बच्चे हैं, मुझे छोड़ दो। नेता का बेटा मुझे झाड़ियों में ले गया। दारू की बोतल खोली, दारू पीने के बाद मेरे साथ रेप किया। वहीं यूपी कांग्रेस ने आगे लिखा है- यह बात कितनी मार्मिक है! कौन हैं वो नेताजी, जिन्होंने ऐसे पुत्र को जन्म दिया है? इसका पर्दाफाश होना चाहिए और उसे इतनी कठोर सजा मिलनी चाहिए कि उसे मां की ममता की कीमत समझ में आ जाए।
गाजियाबाद की सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में बैठी एक औरत कह रही है, "मैं कहती रही मेरे पांच बच्चे हैं छोड़ दो मुझे… नेताजी का बेटा मुझे झाड़ियां में ले गया… दारू की बोतल खोली दारू पिया और मेरा रेप किया…"
यह बात कितनी मार्मिक है! अगर यह सुन कर भी सत्ताधीश का दिल नहीं पसीजता है… pic.twitter.com/R09ZXRRDI0
— UP Congress (@INCUttarPradesh) August 21, 2024
पुलिस ने दी मामले की जानकारी Ghaziabad News
इस मामले की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अर्धनग्न हालत में बैठी हुई है और वह कुछ आरोप लगा रही थी। इस संबंध में व्यापक रूप से जांच की गई, तो ये चौकी क्षेत्र लाल कुआं थाना वेव सिटी का मामला निकला। इसमें महिला पुलिस अधिकारियों के द्वारा उस महिला से बातचीत की गई और उससे जानने का प्रयास किया गया।
उक्त प्रकरण के संबंध में श्रीमति पूनम मिश्रा सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी की वीडियो बाइट– pic.twitter.com/Ie48FZMfVg
— DCP RURAL COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPRuralGZB) August 21, 2024
इसके अलावा अन्य साधनों की मदद से उसके घर का पता चल गया है। पुलिस ने कहा महिला के परिजनों से संपर्क किया जा चुका है। उन्हें बुलाया गया है। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। पूर्व में भी वह हरिद्वार, रुड़की आदि स्थानों पर इसी तरह से चली गई थी। वह अचानक घर से चली जाती है। महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के साथ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। Ghaziabad News
नोएडा में गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन कराई मुक्त
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।