Thursday, 2 May 2024

GHAZIABAD SAMACHAR: जीडीए उपाध्यक्ष ने बंद कराये तिगरी गोल चक्कर पर निर्माण कार्य

GHAZIABAD SAMACHAR: गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की सख्ती के चलते तिगरी गोल चक्कर के आस-पास अवैध तरीके से बिल्डिंग…

GHAZIABAD SAMACHAR: जीडीए उपाध्यक्ष ने बंद कराये तिगरी गोल चक्कर पर निर्माण कार्य

GHAZIABAD SAMACHAR: गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की सख्ती के चलते तिगरी गोल चक्कर के आस-पास अवैध तरीके से बिल्डिंग निर्माण के चल रहे खेल को बंद करा दिया गया। साथ ही निर्माणाधीन बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया।

GHAZIABAD SAMACHAR

जीडीए के भू अर्जन विभाग के प्रभारी तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने संकेत दिए कि डिमार्केशन करते हुए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द एसडीएम सदर के सहयोग से जीडीए उपाध्यक्ष के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

तिगरी गोल चक्कर के आसपास अवैध निर्माण की जानकारी जीडीए उपाध्यक्ष को दी गयी तो उन्होंने इसको गंभीरता से लिया। आरोप है कि भू माफियाओं के द्वारा जीडीए के प्रवर्तन विभाग के अभियंताओं के सहयोग से अवैध निर्माण किया जा रहा है। प्रवर्तन जोन पांच के अभियंताओं के सामने मामला उठने के बाद भी एक्शन नहीं लिया जा रहा था।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष के द्वारा जीडीए के भू अर्जन विभाग को निर्देशित किया गया कि मौके की जांच एसडीएम सदर के साथ करते हुए देरशाम तक रिपोर्ट प्रतुत की जाए। जीडीए उपाध्यक्ष की इतनी टिप्पणी की जानी थीं कि प्राधिकरण के भू अर्जन के साथ प्रवर्तन विभाग भी हरकत में आ गया। आनन—फानन में तिगरी गोल चक्कर के आस-पास तमाम निर्माण कार्य बंद कराते हुए उन्हें सील भी कर दिया गया।

जानकार बताते है कि अभियंताओं की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध निर्माण को जबरदस्त तरीके से बढ़ावा दिया जा रहा है। बताते है कि डूंडा हेडा स्थित निगम के एसटीपी के आस-पास प्राधिकरण से बगैर नक्शा मंजूर कराए हुए पांच से छह मंजिला इमारतें खडी की जा रही है।

PM Modi Tea Stall: इस छोटे से खोखे में बैठकर चाय बेचते थे पीएम मोदी

News uploaded from Noida

Related Post