Saturday, 18 January 2025

Kanpur Fire Accident : कानपुर में धागा फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू

Kanpur Fire Accident :  कानपुर। यूपी के कानपुर के जाजमऊ इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बुधवार…

Kanpur Fire Accident : कानपुर में धागा फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू

Kanpur Fire Accident :  कानपुर। यूपी के कानपुर के जाजमऊ इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बुधवार को धागा फैक्टरी में लगी इस आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताता जा रहा है। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

Kanpur Fire Accident :

4 दमकल ने डेढ़ घंटे में बुझाई आग

चमनगंज निवासी मोहम्मद वासिम की जाजमऊ के वाजिदपुर में धागा फैक्टरी है। शॉर्ट सर्किट से फैक्टरी में आग लगने के थोड़ी देर बाद आग की लपटें निकलने लगी। आसपास रहने वाले मजदूर फैक्ट्री की तरफ आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। फैक्ट्री के अंदर से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठ रही थीं। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

फैक्ट्री में धागा बनाने का बड़े स्तर पर काम किया जाता था ।
इलाकाई लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री मालिक वाजिद सलीम ने बताया की आग लगने से टेक्सटाइल फैक्ट्री लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

लाखों के नुकसान की आशंका

सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया की फैक्ट्री के अंदर कर्मचारी मौजूद नहीं थे, इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है ।लेकिन धागे और टैक्सटाइल्स की फैक्ट्री थी, इसलिए आग ने तेजी पकड़ ली। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया है। अनुमान के मुताबिक, फैक्ट्री में लाखों रुपए का आग लगने से नुकसान हुआ है।

Balia : बलिया में स्कूल बस पलटी, 13 छात्र-छात्राएं घायल

Related Post