Sunday, 19 May 2024

Kanpur News – भीषण आग में कानपुर के कपड़ा बाजार की 800 दुकानें जलकर खाक, 9 घंटे से आग बुझाने का प्रयास जारी

Kanpur – उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। कानपुर जिले के बांसमंडी…

Kanpur News – भीषण आग में कानपुर के कपड़ा बाजार की 800 दुकानें जलकर खाक, 9 घंटे से आग बुझाने का प्रयास जारी

Kanpur – उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। कानपुर जिले के बांसमंडी इलाके में आग लगने की वजह से अरबों का नुकसान हो गया है। बांसमंडी इलाके के हमराज़ मार्केट के बगल में स्थित एआर टावर में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी मौके पर पहुंची कई दमकल गाड़ियां पिछले साथ 8 घंटे से लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि अभी काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग पूरी तरह से बुझ नहीं पाई है।

Kanpur News-

अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस भीषण आग में पांच कॉन्प्लेक्स पूरी तरह से जलकर तबाह हो गए हैं।  लगभग 10 अरब से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें आग की चपेट में आया कानपुर का यह कपड़ा बाजार उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार है

अनवरगंज इलाके के पास मंडी में कपड़े के रेडीमेड मार्केट में करीब रात के 2:00 बजे आग लगी थी। भीषण आग ने एआर टावर में रेडीमेड मार्केट सहित आसपास के लगभग 800 दुकानों को चपेट में ले लिया है। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है। कमिश्नरेट पुलिस ने आग बुझाने के लिए लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात के साथ साथ सेना की दमकल गाड़ियों को बुलाया है।

सेना के जवान, पुलिस और दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें एआर टावर से शुरू हुई आग ने हमराज कॉन्प्लेक्स, मसूद कॉन्प्लेक्स और नसीम टावर के साथ आसपास की दुकानों को लपेटे में लिया है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया है। मौके पर करीब 15 खानों की पूरी फोर्स जमा है।

इस हादसे से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं। जो काफी भयावह हैं।

Delhi : बेटी की हालत ठीक नहीं, रोजा नहीं रख सकती : गुलफिशा फातिमा की मां का दावा

Related Post