Thursday, 2 May 2024

वोट डालने में युवाओं के हौसलों पर भारी पड़ रही बुजुर्गों की हिम्मत

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव-2024 के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार को 16 राज्यों और 5 केंद्र शासित…

वोट डालने में युवाओं के हौसलों पर भारी पड़ रही बुजुर्गों की हिम्मत

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव-2024 के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार को 16 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में वोट डालें जा रहे हैं। वोटिंग के दौरान चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जो तस्वीरें सामने आ रही है। उनमें युवाओं के फैसले पर बुजुर्गों की हिम्मत भारी पड़ती दिख रही है। लोकतंत्र के लिए एक मजबूत सरकार चुनने के लिए यह बुजुर्ग अपना कर्ज नहीं भूले हैं और हिम्मत करके पोलिंग बूथों पर पहुंच कर अपना मतदान कर रहे हैं।

पहली तस्वीर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सामने आई है। जहां 80 वर्षीय कृष्ण अवतार कंसल अपनी पत्नी को लेकर ड्रमंड इंटर कॉलेज बूथ पर मतदान करने पहुंचे। उनकी पत्नी चलने में असमर्थ हैं। इसीलिए वह उन्हें स्कूटी पर बैठाकर मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी को देश हित में मतदान करना चाहिए।

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

इसके अलावा दूसरी तस्वीर भी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सामने आई है। जहां मतदान केंद्र पकड़िया नौगंवा पर बुजुर्ग रामप्रसाद अपनी दिव्यांग पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। इसी तरह एक दिव्यांग मतदाता ट्राई साइकिल से मतदान करने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंचा।

 

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

वोटिंग के बीच सपा ने लगाए BJP पर आरोप, चुनाव आयोग से की अपील

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post