सॉफ्टवेयर बिजनेस की आड़ में विदेश में कर रहे थे नशे का कारोबार, ED ने केस दर्जकर शुरू की जांच

Karobar e1697872308404
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:46 AM
bookmark
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसी कंपनी का पर्दाफाश हुआ है, जो सॉफ्टवेयर बिजनेस की आड़ में नशे का कारोबार कर रही थी। इस काम को करने के लिए कंपनी ने बकायदा एक कॉल सेंटर भी बना रखा था, जिसके जरिए विदेश में बैठे ग्राहकों से वह संपर्क में रहती थी। बता दें कि ऊपरी तौर पर ये किसी सामान्य कॉल सेंटर की तरह नजर आता था लेकिन असलियत में यहां नशीले पदार्थों के कस्टमर्स के साथ डील की जाती थी। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में केस दर्ज किया है वहीं करीब 3.24 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया है।

Lucknow News

3.24 करोड़ की संपत्तियों को किया गया जब्त दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय को पिछले कुछ दिनों से कॉल सेंटर के जरिए नशे का कारोबार करने की सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर ED पिछले कुछ दिनों से काम कर रही थी। वहीं शुक्रवार को हत्श टेलीकॉम कंपनी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। इसके अलावा कंपनी की 3.24 करोड़ की संपत्तियों को जब्त भी किया गया है। बताया जा रहा है कि ये संपत्तियां कंपनी के निदेशक शांतनु गुप्ता, शशांक गुप्ता, अब्दुल वहाब यासिर, मोहित हलदर, पुनीत दुबे व अन्य के नाम से लखनऊ, बाराबंकी और उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में मौजूद हैं।

इन 9 कंपनियों के जरिए चल रहा था काम

जानकारी के मुताबिक, शांतनु गुप्ता, शशांक गुप्ता, अब्दुल वहाब यासिर, मोहित हलदर, पुनीत दुबे और अन्य 9 फर्जी कंपनियों के जरिए लखनऊ के कॉल सेंटर से नशे का काला कारोबार चला रहे थे। जांच में जिन नौ फेक कंपनियों के बारे में पता चला है, वो मेसर्स हत्श टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स मॉर्फियस टेलीकॉम प्रा. लिमिटेड, मैसर्स स्काई ड्रीम्स टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स जिओ पार्डी टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स स्काई हाई टेलीकम्युनिकेशन, मेसर्स सीजी टेलीकॉलर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स एपिटोम टेलीकम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स 99 स्टाइल रिलेट प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स वाईएस टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड हैं। अब ED की टीम इस मामले की तहतक जाकर अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

जय श्रीराम सुनकर भड़कीं ABES इंजीनियरिंग कॉलेज की टीचर, छात्र को मंच पर किया अपमानित

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

पुलिस का अनूठा रूप: पुलिस ने किया कुछ ऐसा, जिसने भी सुना खुलकर की तारीफ

Lucknow Police
पुलिस का अनूठा रूप
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:39 PM
bookmark
पुलिस का अनूठा रूप: पुलिस को हमारे देश में बहुत ही कड़क और निष्ठुर माना जाता है। उनकी छवि ऐसी बन गई है कि जनता उन्हें दबंग समझ कर उनसे दूर रहना पसंद करती है। लेकिन कभी-कभी पुलिस का ऐसा मानवीय रूप हमारे सामने आता है, जो लोगों को हैरान कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है लखनऊ के एक मामले में भी। जब पुलिस ने अपना संवेदनशील और दरियादिल रूप दिखाया। लोग उनके इस रूप को देखकर इसकी प्रशंसा कर रहे हैं।

पुलिस का अनूठा रूप: पुलिस ने कैसे अपने काम से जीता लोगों का दिल

लखनऊ के एक हॉस्पिटल लोकबंधु हॉस्पिटल में एक बुजुर्ग महिला का इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद उस महिला के पुत्र ने अपने फर्ज पूरे नहीं किए। महिला की मौत के बाद उस महिला का पुत्र अपनी माँ की लाश को छोड़कर वहाँ से गायब हो गया। हॉस्पिटल ने इसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहाँ पहुँच कर कृष्णा नगर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और साथ ही उन्होंने महिला का पोस्टमार्टम भी कराया। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने स्वयं इस बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार का बीड़ा उठाया। पुलिस वाले ही महिला का शव लेकर शमसान भूमि पहुंचे। पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने स्वयं पूरे विधि विधान के साथ उस महिला का अंतिम संस्कार किया और महिला को मुखाग्नि दी। इससे पुलिस का मानवीय चेहरा और दरियादिल स्वरूप जनता के सामने आया। लोग पुलिस के इस कदम की प्रशंसा कर रहे हैं। पुलिस का अनूठा रूप

पहले भी कई बार सामने आ चुका है पुलिस का मानवीय रूप

पुलिस वाले भी आखिरकार इंसान ही होते हैं। उनके अंदर भी संवेदनाएँ होती हैं। किन्तु ड्यूटी के मद्देनजर उनका ये रूप प्रायः छिपा ही रहता है। इसलिए उन्हें कठोर समझा जाता है। लेकिन कभी-कभी उनके अंदर का ये मानवीय रूप दिख ही जाता है। कोविड के दौरान भी उनका कार्य सराहनीय रहा। उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सहायता की।

पुलिस का अनूठा रूप

अगली खबर

भारत बनाम बांग्लादेश मैच: बांग्लादेश को आसानी से हराकर, भारत ने सेमी फाइनल की ओर कदम बढ़ाए

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

Lucknow News बलरामपुर अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई ठप, मेंटीनेंस कंपनी की लापरवाही आई सामने

Balrampur e1697694736395
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Oct 2023 04:57 PM
bookmark
Lucknow News : यूपी राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में आई खराबी की तीन दिन पहले ही पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा दी गई थी। बावजूद इसके कंपनी की ओर से लापरवाई की गई, जिससे प्लांट बीते मंगलवार शाम बंद हो गया। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में जंबो सिलेंडर लगाकर ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई। बता दें कि इससे पहले सिविल अस्पताल में बीते दिनों प्लॉट में रिसाव हुआ था लगातार ऐसी घटनाएं होने से उपकरण व प्लांट मरम्मत करने वाली कंपनी की लापरवाही उजागर हो रही है।

मंगलवार को बंद हो गई थी आपूर्ति

दरअसल, बलरामपुर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। इसमें बड़े ऑक्सीजन प्लांट में सोमवार से ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने लगी थी। प्लॉट ऑपरेटर ने इसकी जानकारी अस्पताल अफसरों को दी। अफसरों ने उसी दिन ही पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि प्लांट मरम्मत करने वाली कोई भी टीम अस्पताल तक नहीं आई। जिससे मंगलवार को प्लॉट की आपूर्ति बंद हो गई। अफसरों ने नाराजगी जताई तब इंजीनियर मौके पर आए। करीब तीन घंटे तक इंजीनियर ने जद्दोजहद की। जिसके बाद प्लॉट का वॉल्व खराब होने का दावा किया। Lucknow News

सिविल अस्पताल में हुआ था रिसाव

बता दें कि इससे पहले सिविल अस्पताल के ऑक्सीजन प्लॉट में रिसाव होने से बड़ा हादसा टला था। अस्पताल की निदेशक डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का वॉल्व दिल्ली से मंगाया गया है। जोकि गुरुवार तक वॉल्व मिल जाएगा। जिसके बाद प्लांट शुरू हो जाएगा। वहीं साइरेक्स कंपनी के अजय वर्मा ने कहना है कि 'कोई भी शिकायत पोर्टल पर दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर उसे अटेंडेट किया जाता है। जो भी उपकरण खराब होता है तो उसे सात दिन में मरम्मत करने का नियम है वरना कंपनी पर जुर्माना लगता है।

शर्मनाक : UP के जालौन में नारी वंदन सम्मेलन के दौरान BJP महिला कार्यकर्ताओं के बीच चले लात घूसे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें