Sunday, 24 November 2024

लखनऊ में कफील खान पर FIR,सरकार के खिलाफ साजिश का आरोप

आरोप लगाया गया कि कफील खान ने अपनी किताब में सरकार विरोधी  बातें लिखी हैं

लखनऊ में कफील खान पर FIR,सरकार के खिलाफ साजिश का आरोप

Lucknow News : गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पूर्व डॉक्टर कफील खान एक बार फिर विवादों में घिर सकते हैं. लखनऊ के कृष्णानगर थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. इसमें कफील खान पर आरोप लगाया गया कि वो और उनके सहयोगी सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और दंगा फैला सकते हैं. यह भी आरोप लगाया गया कि कफील खान ने अपनी किताब में सरकार विरोधी  बातें लिखी हैं. फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

किताब में सरकार विरोधी बातें लिखने का आरोप

कृष्‍णानगर थाने के प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि व्यवसायी मनीष शुक्ला की शिकायत पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं और प्रेस और पुस्तक पंजीकरण अधिनियम के उल्लंघन के तहत दर्ज की गई है। शिकायत के अनुसार, डॉ कफील की किताब उनके समर्थकों के बीच पैसा जुटाने, अपनी बेगुनाही साबित करने, राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने और केंद्र सरकार को रोकने के साधन के रूप में वितरित और बेची गई है।’ उन्होंने दावा किया कि उन्होंने चार या पांच व्यक्तियों को फोन पर गुप्त अभियान के लिए धन प्राप्त करने के लिए समुदायों के बीच संघर्ष आयोजित करने की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए सुना।

Lucknow News In Hindi

शिकायतकर्ता मनीष का आरोप है कि ‘चार-पांच लोग डॉक्टर कफील खान और उनकी लिखी किताब का नाम लेकर दंगा कराने’ की बात कर रहे थे. मनीष की शिकायत के आधार पर कफील खान और चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ कृष्णानगर थाने में 1 दिसंबर को FIR दर्ज की गई.

कौन है कफील खान 

2017 में ऑक्‍सीजन की कमी के बीच बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्‍चों की मौत हो गई थी। इस मामले में अन्‍य डॉक्‍टरों के साथ कफील खान को भी आरोपी बनाया गया था। इस मामले को लेकर कफील खान पर गोरखपुर समेत आधा दर्जन जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। काफी दिनों तक वह जेल में बंद रहे थे।  कफील  खान को 9 महीने की कैद के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। अदालत ने फैसला सुनाया कि उनकी ओर से चिकित्सकीय लापरवाही का कोई सबूत नहीं है। खान ने इस घटना को नरसंहार कहने पर जोर दिया और इसके लिए यूपी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था।

इस गैंग का तीन जनपदों में था आतंक, पुलिस ने लगाया गैंगस्टर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post