Thursday, 28 November 2024

Lucknow: 500 करोड़ की हेरफेर, लखनऊ में एडिशनल कमिश्नर कस्टम गिरफ्तार

Lucknow:  घोटाले और हेराफेरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बड़े-बड़े घोटालों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार कार्रवाई…

Lucknow: 500 करोड़ की हेरफेर, लखनऊ में एडिशनल कमिश्नर कस्टम गिरफ्तार

Lucknow:  घोटाले और हेराफेरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बड़े-बड़े घोटालों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार कार्रवाई कर रहा है लेकिन अब ईडी के अधिकारी ही घोटालों में शामिल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लखनऊ में सामने आया है जो ईडी के लिए किरकिरी साबित हो रहा है।
ताजा मामला राजधानी लखनऊ और मुंबई से सामने आया है जहां पर ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के यहां आज ईडी ने छापा मारा।

लखनऊ के शालीमार वन अपार्टमेंट में ईडी के छापे 

ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत के लखनऊ और मुंबई आवास पर ईडी का छापा पड़ा है। सावंत इस समय एडिशनल कमिश्नर कस्टम Lucknow हैं। सावंत के लखनऊ के शालीमार वन अपार्टमेंट में ईडी ने छापे की कार्रवाई की। ईडी ने यह छापेमारी डायमंड कंपनी की 500 करोड़ की हेराफेरी मामले में की है।

सचिन सावंत के Lucknow और मुंबई आवास पर ईडी का छापा

सावंत डायमंड कंपनी की 500 करोड़ की हेराफेरी में शामिल थे। सावंत जब मुंबई में ईडी में थे तब यह कांड किया गया था। सचिन सावंत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें मुंबई लेकर गई है। जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। छापे के दौरान सावंत के फ्लैट से कुछ दस्तावेज व नकदी बरामद होने की भी बात कही जा रही है।

National News : पीएम मोदी ने जयंती पर नरसिंह राव को किया याद

#ed #raid #edraid #lucknow #mumbai #custom #breakingnews #trending #up #upnews

Related Post