Saturday, 11 January 2025

यूपी में डेंगू और बुखार ने बढ़ाई लोगों की चिंता, लखनऊ में महिला की मौत, दर्जनों अस्पताल में भर्ती

Lucknow News: यूपी में डेंगू बेकाबू हो चुका है। सिर्फ 4 दिन में 2 हजार से ज्यादा संक्रमित आ चुके…

यूपी में डेंगू और बुखार ने बढ़ाई लोगों की चिंता, लखनऊ में महिला की मौत, दर्जनों अस्पताल में भर्ती

Lucknow News: यूपी में डेंगू बेकाबू हो चुका है। सिर्फ 4 दिन में 2 हजार से ज्यादा संक्रमित आ चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में करीब 465 नए मरीज सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले बदायूं, लखनऊ और बरेली में हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में अब तक कुल 12 हजार से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा राजधानी के मोहनलालगंज इलाके में डेंगू जैसे लक्षण वाले बुखार का भी कहर जारी है। ग्रामीण इलाके में स्थित दहियर गांव के बाद अब सिसेण्डी में बुखार से पीड़ित महिला सियादुलारी की रविवार को मौत हो गई।

 दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित

 जानकारी के मुताबिक, महिला का इलाज एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। सिसेण्डी में बुखार से पीड़ित दर्जनों मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सब ठीक है। सिसेण्डी के किसान शत्रोहन रावत की पत्नी सियादुलारी (45) को दस दिन पहले तेज बुखार के चलते एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां पर खून की जांच मे प्लेटलेट्स कम होने और हालत में सुधार न होने पर परिजन महिला को दूसरे निजी अस्पताल में ले गये थे। खून की जांच में सोलह हजार प्लेटलेट्स थी और इलाज के दौरान प्लेटलेट्स भी चढाई गई लेकिन हालत में सुधार नहीं हो सका और रविवार को मौत हो गई।

 इससे पहले भी हुई थी मौत

 बता दें कि इससे पहले लखनऊ के टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में भर्ती मुकेश की 29 सितंबर को मौत हो गई। वे बुखार से पीड़ित थे। एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मौत डेंगू शॉक सिंड्रोम से हुई। मरीज को डेंगू के साथ अन्य बीमारियां भी थीं, जिससे मरीज शॉक में चला गया। ये केस मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का था। इसके अलावा लखनऊ की गीतापल्ली में रहने वाली 35 साल की पवित्रा उपाध्याय 4 दिन बुखार से पीड़ित थीं। परिवार के लोगों ने डॉक्टर को दिखाया। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। KGMU के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां हालत लगातार बिगड़ती चली गई। 9 अक्टूबर को मौत हो गई। इस मौत को भी डेंगू शॉक सिंड्रोम के चलते मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से होना बताया था।

फि‍लिस्‍तीन में अफरातफरी, गाजा में घुसी इजराइली सेना, बॉर्डर पर पहुंच रहे टैंक

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post