Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बरसात आम आदमी का बजट बिगाड़ सकती है क्योंकि बारिश होने से खेतों में तैयार हो रही सब्जिया को नुकसान हुआ है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। बीते रविवार से लखनऊ की कई जगहों पर रुक-रुक के बारिश हो रही है। इसका नुकसान किसान को हो रहा है। बारिश और हवा से खेतों में उग रही फसल को नुकसान हुआ है। दुबग्गा मंडी में सब्जी बेचने आए किसानों ने बताया कि हरी सब्जियों पर इस बारिश का प्रतिकूल असर पड़ता दिख रहा है।Lucknow News
इन सब्जियों पर खराब होने का खतरा
Lucknow News
किसान राजकुमार ने बताया कि खेत में पानी के कारण या ज्यादा वक्त गीला रहने के कारण कद्दु, लौकी, तोराई, भिंडी के खराब होने का खतरा है। इसके अलावा सीजनल सब्जियों को भी भारी नुकसान हो रहा है। लौकी, धनिया, टमाटर, कद्दु सहित अन्य हरी सब्जियां भारी मात्रा में खेतों में ही सड़ जाएंगी, जिससे आने वाले दिनों में इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। हालाकिं सोमवार को थोक रेट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है लेकिन माना जा रहा है आने वाले दिनों इसके दामों में बढ़ोत्तरी होगी।
सोमवार को सब्जी मंडी का भाव
लहसुन – 120 रुपये किलो, प्याज – 16 रुपये किलो, नींबू – 50 रुपये किलो, भिंडी – 20 रुपये किलो, तोरई – 15 रुपये किलो, कद्दू – 15 रुपये किलो, लौकी – 10 रुपये किलो, सेम – 30 रुपये किलो, परवल – 30 रुपये किलो, हरी मिर्च – 40 रुपये किलो, अदरक – 120 रुपये किलो, फूल गोभी – 15 रुपये/प्रति पीस, टमाटर – 30 रुपये किलो, घुइयां – 20 रुपये किलो, पालक – 20 रुपये किलो, गाजर – 40 रुपये किलो आलू – 16 रुपये किलो के दाम में बिकी है।
Lucknow Rains:1090 चौराहे के पास धंसी सड़क, 14 सितंबर तक होगी भारी बारिश,लखनऊ में सभी स्कूल बंद
UP News:योगी ने कह दी बड़ी बात,सड़क निर्माण में गुणवत्ता की 5 साल की गारंटी देनी होगी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।