UP News / लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजहां से लौटे 2 युवकों को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
UP News
युवकों के पास से 1.07 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया। आरोपी सोने को अंडरवियर में छिपाकर लखनऊ लाए थे। सीमा शुल्क के अधिकारियों के बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया है। आगे की जांच जारी है।
आपको बता दें कि लखनऊ में 2 सप्ताह पहले भी सोने की एक खेप सीमा शुल्क के अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर पकड़ी थी। अधिकारियों ने 4.5 करोड़ रुपये कीमत की 7.39 किलोग्राम सोना जब्त किया था।
सोना मस्कट की फ्लाइट से पेस्ट के रूप में अंडरवियर में छिपाकर लाया गया था। हालांकि, जांच के दौरान इसे पकड़ लिया गया। बता दें, लखनऊ और वाराणसी के हवाई अड्डे पर पिछले 10 महीने में 10 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया जा चुका है।
Uttarakhand News : पुरोला में महापंचायत से पहले निषेधाज्ञा
Cyclone Biparjoy: भूकंप और चक्रवात जैसी आपदाओं को जानें ज्योतिष के नजरिये से
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।