Friday, 10 January 2025

पहली के होते हुए घर ले आया दूसरी, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर रात एक घर में हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। ड्रामा भी ऐसा…

पहली के होते हुए घर ले आया दूसरी, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर रात एक घर में हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। ड्रामा भी ऐसा कि पूरे क्षेत्रवासी सन्न रह गए। यह हाईवोल्टेज ड्रामा एक नई नवेली दुल्हन के घर पहुंचने पर हुआ। एक युवती जब अपनी ससुराल पहुंची और अपने पति की असलियत का पता पता चला तो दंग रह गई। जिसके बाद दुल्हन ने अपने पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

UP News in hindi

नवाबों का शहर कहे जाने वाले लखनऊ में एक युवती की मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक युवक से बातचीत शुरू हुई। इसके बाद दोनों में दोस्ती और फिर दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों के बीच शादी भी तय हो गई और एक निर्धारित तारीख पर शादी दोनों की शादी हो गई। लेकिन जब युवती अपने ससुराल पहुंची तो उसके होश उड़ गए। उसे पता चला कि युवक तो पहले से ही शादीशुदा है और घर में उसकी पहली पत्नी और एक बच्चा भी है। जैसे ही पहली बीवी ने पति की दूसरी दुल्हन को देखा तो वहां हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली पूजा सोमवार को थाने पहुंचे। उसने बताया कि एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए उसकी मुलाकात लखनऊ के रोशन नामक युवक के साथ हुई थी। दोनों ने फोन नंबर आदान प्रदान किए। जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। आरोपी फिर उससे मिलने कोलकाता आया और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। जब रोशन उसे लेकर ससुराल पहुंचा तो वहां एक महिला और लड़का भी था। पता चला कि वो महिला कोई और नहीं, बल्कि रोशन की पहली बीवी है और वो बच्चा रोशन का बेटा है। यह देखते ही पहली पत्नी भी हैरान रह गई। इसी बात को लेकर वहां हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया।

पीड़िता पूजा ने कहा कि लेकिन फिर भी वो समझौता करके रोशन के साथ रहने के लिए तैयार थी। वो बस अपना हक चाहती थी, मगर पहली बीवी ने इस बात को लेकर उससे लड़ाई और मारपीट करना शुरू कर दिया। पूजा ने फिलहाल रोशन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने भी FIR दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, इस मामले में आरोपी रोशन के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

बड़ी खबर : शादी समारोह में चली गोलियां, समधी ने समधी को उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post