UP News / लखनऊ। उत्तर प्रदेश के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने यूपी की राजधानी लखनऊ में डेरा डाल दिया है। इस दौरान आयोजित महापंचायत में भाग लेने के लिए पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पूर्व मंत्री एवं सपा नेता आजम खां को लेकर बड़ी बात बोली है। राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों ने लखनऊ कूच किया है, समस्याएं खत्म होने तक आंदोलन जारी रहेगा। आज भाजपा की सरकार में पूरे प्रदेश में किसान परेशान है।
UP News in hindi
सोमवार को लखनऊ के इको गार्डेन पार्क में भारतीय किसान यूनियन की किसान मजदूर महापंचायत में शामिल होने पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियां जिस तरह से सपा नेता आजम खान को परेशान कर रही है, पिछले दिनों तीन दिन जांच चली, वह गलत है। आजम खां के पक्ष में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूती के साथ खड़ा होना चाहिए।
नोएडा में पेट्रोल डीजल के वाहनों को बोलना होगा अलविदा, प्राधिकरण कर रहा ये काम
पत्रकारों से वार्ता करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि देश में आइएनडीआइए गठबंधन बना है इसमें बसपा प्रमुख मायावती इसलिए शामिल नहीं है क्योंकि वे मन से भाजपा के साथ हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि किसानों की फसल गोवंश खेत में ही खत्म कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसान दिन रात रखवाली करने के बाद फसल बचा नहीं पा रहा है। सरकार किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं दे रही है। हम इसे लेकर रहेंगे। आपको बता दें कि लखनऊ के इको गार्डेन में प्रदेशभर से हजारों महिला व पुरुष किसान कार्यकर्ता पहुंचे हैं और अब भी कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला जारी है। UP News
Moto GP Race News : भारत में चैंपियन बनने के लिए संतुलन बनाना महत्वपूर्ण, नहीं तो हो जाएगा ‘धोखा’
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।