UP News : जल जीवन मिशन तेज गति से बढ़ रहा आगे, यूपी के हंसारी और लिदौरी गांव में शुरू हुई पेयजल सप्लाई

WhatsApp Image 2023 05 06 at 3.27.08 PM
UP News: Jal Jeevan Mission is moving forward at a fast pace
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 May 2023 09:04 PM
bookmark
UP News : लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ललितपुर के निदौरा पंचायत के हंसारी गांव तक जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना का लाभ पहुंचने लगा है। नल से स्वच्छ जल पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी है। उनमें इस बात की उम्मीद जागी है कि उनकी आने वाली पीढ़ी स्कूल जा सकेगी और शिक्षित बन सकेगी। गांव के लोग कहते हैं कि हर घर जल पहुंचने के बाद उनके गांव की तरक्की के रास्ते खुल गए हैं। रोहिनी बांध डब्ल्यूटीपी से हंसारी गांव तक पानी लाया गया और गांव में ही 100 केएल क्षमता की पानी टंकी बनाई गई। यहां से हंसारी और लिदौरी गांव को पेयजल की सप्लाई भी शुरू कर दी गई है।

UP News :

  सीएम और पीएम का जताया आभार समर सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अब हमारे बच्‍चे, नाति-पोते जो पानी भरने के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे, अब अपनी पढ़ाई भी पूरी करेगें और गांव की तरक्‍की के रास्‍ते भी खोलेंगे। वहीं कर्पूरी बाई ने कहा कि कुंओं या फिर तालाबों से ही पानी भरा जाता था। हैण्‍डपम्‍प लगे लेकिन गर्मियों में वो भी सूख जाते थे। खारा और गंदे पानी से लोग बीमार होते थे। पर, हर घर जल पहुंचने से अब काफी राहत मिली है। 260 से अधिक परिवारों को मिल रहा पीने का स्वच्छ पानी बता दें कि अब गांव में रहने वाले 260 से अधिक परिवारों को पीने का स्वच्छ पानी मिल रहा है। ग्रामीणों की मानें तो दूर-दूर से पानी भरकर लाने की वजह से पहले लोग पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे । बच्चे स्‍कूल भी समय से नहीं पहुंचते थे। बरसात में कई बार पानी भरकर लाने में गगरी टूट जाती थी, फिसल कर महिलाएं और बच्‍चे चोटिल होते थे। पानी के कारण बीमारी भी गांव में रहती थी। पर, हर घर तक जल पहुंचने के बाद 10वीं कक्षा की खुशबू की उम्मीद जग गई है। सुलभ हो गई पीने के पानी की विकट परिस्थितियां जल जीवन मिशन की योजना से घर-घर तक नल से जल मिलने से अब उनकी पढ़ाई आसानी से पूरी हो रही है। वो समय पर स्‍कूल जाती हैं। आज पीने के पानी की विकट परिस्थितियां सुलभ हो गई हैं। गांव के बड़े-बुजुर्ग बताते हैं कि पानी भरने जाने में ही उनका बचपन बीत गया। बेटी हो या बेटा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे। बबलू राजा बुंदेला जैसे गांव के कई लोगों की आधी उम्र बीत चुकी है। परिवार बड़ा होने के कारण और पीने के पानी की उचित व्‍यवस्‍था न होने के कारण लोग पानी की व्‍यवस्‍था में ही लगे रहते थे। बचपन कब गुजर गया उनको पता ही नहीं चला। यूपी में जल जीवन मिशन तेज गति से बढ़ रहा आगे अब हर घर जल पहुंचने से सभी को राहत मिली है और इस बात की उम्मीद भी जगी है कि अब आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी उज्जवल बन सकेगा। नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव द्वारा समय-समय पर हर घर जल योजना के कार्यों की समीक्षा व निरीक्षण का परिणाम है कि यूपी में जल जीवन मिशन तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

Noida News: निकाय चुनाव में परोसी जानी थी अवैध शराब, 31 पेटी शराब के साथ दो सप्लायर गिरफ्तार

अगली खबर पढ़ें

Lucknow News : नौ मई को मनाया जाएगा पहला बड़ा मंगल

WhatsApp Image 2023 05 06 at 10.47.02 AM
Lucknow News: First Bada Mangal will be celebrated on May 9
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:48 AM
bookmark
Lucknow News : हिंदू धर्म में बड़ा मंगल का विशेष महत्व है। ज्येष्ठ माह में आने वाले हर मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। यह दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस बार इसकी शुरुआत नौ मई से है ऐसे में लखनऊ में श्रधालुओं की भीड़ से राहगीरों को समस्या न उत्पन्न होने पाए इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। राजधानी के प्रसिद्ध हनुमान जैसे हनुमान सेतु, अलीगंज पुराना हनुमान मंदिर और लेटे हुए हनुमान मंदिर के प्रबंधन ने अपने स्तर से व्यवस्थाएँ करनी शुरू कर दी हैं।

Lucknow News :

  जानिए बड़े मंगल की मान्यता इस दिन बजरंगबली के वृद्ध स्वरुप की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से हर संकट से छुटकारा पाया जा सकता है। इस दिन किए कुछ पाए भी शुभ फल देते हैं। वहीं जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। भगवान हनुमान के प्रति आस्था करने वाले श्रधालु प्रसाद का वितरण भी करते हैं। पार्किंग के लिए की जा रही है ये व्यवस्थाएँ बता दें कि नौ मई को पहला बड़ा मंगल मनाया जाएगा। इस मौके पर भंडारे व मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते सड़क पर जाम न लगे, इसके लिए हनुमान सेतु मंदिर प्रशासन ने पार्किंग के इंतजाम की पहल की है। मंदिर प्रबंधन ने पार्किंग के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति से सहयोग मांगा है। भाऊराव देवरस वाले गेट से प्रवेश कर बगल की खाली पड़ी जगह का स्थान पहले बड़े मंगल पर पार्किंग के लिए देने पर अपनी सहमति दे दी है। अधिकारी लेंगे अंतिम फ़ैसला हलाकिं, ट्रैफिक पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक में इस पर अंतिम फैसला होगा। मंदिर में कोई विशेष आयोजन नहीं होंगे, बस मंदिर आठ मई की रात 12 बजे से नौ मई की रात 12 बजे तक खुला रहेगा और दर्शन-पूजन का सिलसिला अनवरत चलता रहेगा। नए हनुमान मंदिर में भी होगा भंडारा वहीं, लेटे हुए हनुमान मंदिर में बड़े मंगल के दिन मंदिर सुबह पांच बजे खुल जाएगा। सुबह 9.30 से दोपहर दो बजे तक और शाम छह से रात 10 बजे तक भंडारा होगा। अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर में भी बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

New Delhi News : गूगल मिलावट के दावे वाले वीडियो हटाए : हाई कोर्ट 

अगली खबर पढ़ें

Lucknow News:विवादों के बीच रिलीज हुई द केरल स्टोरी, अभिजात मिश्रा बोले- 100 बच्चियों को मुफ्त में दिखाएंगे फ़िल्म

Mishra
Lucknow News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:25 AM
bookmark
  Lucknow News: द केरल स्टोरी विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म को लेकर कुछ लोग आपत्ति जता रहे हैं। कुछ लोग इसे एजेंडा बता रहे हैं तो कोई इसकी तुलना 'द कश्मीर फाइल्स' से कर रहा है। हालांकि, विवादों के बीच बीजेपी के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद से बच्चियों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए द केरल स्टोरी अवश्य दिखाएं। उन्होंने कहा कि 100 बच्चियों को अपनी तरफ से फिल्म दिखाएंगे।

योगी सरकार लव जिहाद को लेकर है सख्त

Lucknow News:  बता दें कि लव जिहाद को लेकर योगी सरकार काफी सख्त है। इसको लेकर कानून भी बना है, जिसके तहत जबरन विवाह के लिए धर्म परिवर्तन के मामले में 5 साल की सजा और 15 हजार रुपये का जुर्माना है। मुस्लिम लड़के पहले हिंदू लड़के बनकर हिंदू लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाते हैं और फिर शादी कर लेते हैं। इसके बाद हिंदू लड़कियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हैं। ऐसे कई मामले उत्तर प्रदेश में हर महीने आते हैं।

केरल हाईकोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार

द केरल स्टोरी फिल्म जिन युवतियों की कहानियों पर बनी है, उनके घरवालों ने कैमरे पर अपनी आपबीती सुनाई है। इस फिल्म में दिखावे के हमले, दिखावे की सहानुभूति और दिखावे के प्रेम से युवतियों को बरगलाया जाता है। वहीं इस्लाम के मायने तोड़ मरोड़कर समझाए जाते हैं। यहां तक कि हिंदू देवी देवताओं और ईसा मसीह के बारे में तमाम ऐसी बातें कही जाती हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि अगर यही बात किसी और धर्म के बारे में कही गई होती तो क्या उस धर्म के अनुयायी भी इतने ही सहिष्णु होकर ये फिल्म देखते। वहीं केरल हाईकोर्ट ने भी निर्माता की दलीलों को दर्ज किया। फिल्म सिर्फ सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जाती है, इसलिए अदालत ने भी रिलीज पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया।

The Kerala Story : विवादों से हुई जमकर पब्लिसिटी !