U.P. News: तीन दिन के लिए आइसोलेट हुए अखिलेश यादव

Photo 1 5
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:06 AM
bookmark

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यदव परिवार समेत तीन दिनों के लिए घर में आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने टवीट करके इस बात की जानकारी दी है।

आज अलीगढ़ के इगलाश में होने वाली संयुक्त जनसभा में वे नहीं पहुंच पाए। उन्होंने टवीट करके जानकारी दी कि तीन दिनों तक वे अब किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकेंगे। बता दें कि कल अखिलेश यादव की धर्मपत्नी तथा पूर्व सांसद डिम्पल यादव व उनकी बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसी वजह से अखिलेश यादव परिवार के साथ घर में ही आईसोलेट हो गए।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शीघ्र ही अखिलेश यादव व उनके परिवार  के स्वस्थ होने की कामना की ताकि वे फिर प्रदेश का दौर बरकरार रखें।

अगली खबर पढ़ें

U.P. News: किसानों के कल्याण को आजीवन जूझते रहे चौ. चरण सिंह: योगी

Photo 2 3
CM Yogi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:33 AM
bookmark

लखनऊ (एजेंसी)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती किसान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में किसान आत्महत्या को मजबूर था, लेकिन अब अन्नदाताओं को उनकी फसल का दाम मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर काम करते हैं तो नतीजे शानदार आते हैं। 2017 से पहले यूपी में किसान आत्महत्या के लिए मजबूर थे। पिछली सरकार में किसान शोषण के शिकार थे।

2017 से पहले क्रय की कोई नीति नहीं थी। हमने सीधे किसानों से खरीद शुरू की। इससे किसानों को लाभ हुआ। किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम मिला।इसके पहले मुख्यमंत्री योगी ने चौ.चरण सिंह की जयंती पर उन्हें यादकर नमन किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कर्मठ एवं जुझारू जननेता, किसानों के कल्याण व उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महान किसान नेता, देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह को उनकी जयंती पर कोटिश नमन। उन्होंने प्रदेशवासियों तथा अन्नदाताओं को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

अगली खबर पढ़ें

Kuldeep Singh Sengar: उन्‍नाव गैंगरेप का दोषी कुलदीप सिंह सेंगर एक्‍सीडेंट केस में बरी

Kuldeep
कुलदीप सिंह सेंगर को कोर्ट ने किया बरी. (pc- twitter)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:01 AM
bookmark
नई दिल्‍ली. उन्‍नाव रेप केस (Unnao Rape Case) में बीजेपी से निष्‍कासित हो चुके पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) को दिल्‍ली की एक कोर्ट ने रेप पीड़िता (Rape) से जुड़े एक मामले में बरी कर दिया है. दिल्‍ली की राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने सोमवार को पूर्व विधायक को रायबरेली सड़क हादसे मामले में बरी किया है. यह मामला 2019 का था. हालांकि पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर 2017 में नाबालिग के साथ हुए रेप मामले में जेल में बंद है.   सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) को इस केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. सड़क हादसे का यह मामला 2019 का है. जानकारी के अनुसार रेप पीड़िता अपनी मौसी, चाची और वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी. लेकिन रास्ते में उसकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई थी. रेप पीड़िता का वकील गंभीर रूप से घायल हो गया था. अस्‍पताल में उसका कई दिनों तक इलाज चला था. इसके बाद उसकी मौत हो गई थी. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि सीबीआई जांच की सटीकता और ईमानदारी पर शक करने की कोई भी वजह उनके पास नहीं है. कोर्ट ने कहा कि एक्सीडेंट मामले में उन्हें कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. ऐसे में आरोपी पर एक्सीडेंट का कोई केस नहीं बनता है. जांच के बाद सीबीआई ने एक्सीडेंट को महज एक हादसा बताया था.