Thursday, 26 December 2024

मारपीट का वीडियो बनाना पत्रकार को पड़ा भारी, लोगों ने की पत्रकार की पिटाई

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में मेरठ…

मारपीट का वीडियो बनाना पत्रकार को पड़ा भारी, लोगों ने की पत्रकार की पिटाई

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी एक युवक को पीट रहे थे। बताया जा रहा है कि वहां से गुजर रहे पत्रकार ने युवक की पिटाई होती देखी तो वो वीडियो बनाने लगा। जिसके बाद युवक को पीट रहे लोगों ने पत्रकार की भी पिटाई कर डाली। ये वायरल वीडियो मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर मुख्य गेट का बताया जा रहा है।

Meerut News

वीडियो बनाने पत्रकार को पीटा

जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर को मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर एक युवक की कुछ लोग पिटाई कर रहे थे। पिटाई करने वाले मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी बताए जा रहे हैं, और पिटने वाला युवक खुद को पत्रकार बता रहा था। इसी बीच एक अन्य पत्रकार रवि गुप्ता भी वहां से गुजर रहा था। उसने युवक को पिटते देखा तो तुरंत इसका वीडियो बनाने लगा। लेकिन उसे वीडियो बनाते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने देख लिया। जिसके बाद उसे भी पकड़ कर वे लोग पीटने लगे, और रवि का मोबाइल भी उन लोगों ने तोड़ दिया। वीडियो के संज्ञान में आने के बाद इस मामले में पांच लोगों को नामजद करते हुए 10 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Meerut News पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज

इस घटना के बाद पत्रकार रवि गुप्ता ने थाने में मामला दर्ज करवाया। उसने बताया कि जब उसने युवक को पिटते देखा तो वो न्यूज कवरेज के लिहाज से इसका वीडियो बनाने लगा। लेकिन कर्मचारियों ने उसे भी पीट दिया। वे लोग उसे पीटते हुए एमडीए परिसर तक ले गए। जब रवि ने शोर मचाया तो वहां मेरठ विकास प्राधिकरण के अन्य कर्मचारी भी आ गए।

5 नामजद और 10 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

पीड़ित पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मेरठ विकास प्राधिकरण में तैनात कर्मचारी हुकुम सिंह, महाराज सिंह, अनिल, पंकज और बलराज को नामजद करते हुए सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया है। वहीं 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

बड़ी खबर : राजस्थान में वसुंधरा राज खत्म, भजन लाल शर्मा होंगे नए सीएम

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post