UP News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को असमाजिक तत्वों द्वारा भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। मूर्ति खंडित किए जाने की सूचना से आसपास के दलितों में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर आनन फानन में गांव में कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई।
UP News
मामला मेरठ जनपद की सरधना तहसील क्षेत्र के गांव राधना का है। गांव में कुछ शरारती तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित कर दी। सोमवार की सुबह मूर्ति को टूटी हुई देख गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और रोष प्रकट किया। सूचना पाकर सरधना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया।
ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव निवासी सतेन्द्र ने बताया कि शरारती तत्व इससे पहले भी डॉ. आंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर चुके हैं। गांव राधना में अज्ञात लोगों ने रविवार रात्रि मे पत्थर मारकर डॉ. आंबेडकर की मूर्ति के सर को तोड़ दिया।
थाना प्रभारी रमाकांत पचोरी का कहना है कि पुलिस ने कई महिला व पुरुषों को हिरासत में लिया है। ऐसे लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। डॉ. अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जबकि वहीं गांव में नई मूर्ति रखवाई जाएगी। जानकारी पाकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली। UP News
Noida News : पत्नी ने किया केस तो पति व देवर ने सोशल मीडिया पर कर दिया बदनाम
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।