Thursday, 26 December 2024

मेरठ में ईंट से पीट पीटकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या, सड़क किनारे फेंकी लाश

UP News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार की देर रात एक हिस्ट्रीशीटर की ईंटों से पीट पीटकर हत्या…

मेरठ में ईंट से पीट पीटकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या, सड़क किनारे फेंकी लाश

UP News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार की देर रात एक हिस्ट्रीशीटर की ईंटों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई और लाश को सड़क किनारे फेंक दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

UP News in hindi

मामला मेरठ शहर के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है। कंकरखेडा के सरधना रोड गली नंबर 2 निवासी 30 वर्षीय राहुल पुत्र कंवरपाल का शव उसके घर से करीब पचास मीटर दूरी पर पड़ा मिला। क्षेत्र के लोगों ने शव देखकर मामले की जानकारी कंकरखेड़ा पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके से पुलिस को एक ईंट भी मिली है। संभावना जताई जा रही है कि ईंट से पीट पीटकर हत्या की गई।

कंकरखेड़ा पुलिस के अनुसार, मृतक राहुल के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में कई मुकदमे दर्ज है। वह नशे का आदी है। कुछ समय पहले उसने अपने हिस्से जमीन बेच दी थी। मामले में फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की और ईंट को कब्जे में लेकर सील कर दिया। फिलहाल पुलिस सीडीआर-सर्विलांस के माध्यम से जांच कर रही है। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ के SP City पीयूष सिंह ने बताया कि पूरे मामने की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी और फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी।

क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखेंगे PM मोदी और अमित शाह

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post