MP Ramshankar Katheria : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि भाजपा के इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया की सांसदी खतरे में पड़ गयी है। दरअसल MP/MLA कोर्ट ने भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को एक पुराने मामले में दो साल की सजा सुनाने के साथ-साथ उन पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया है।
MP Ramshankar Katheria
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि इटावा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया एक पुराने मामले में धारा-147 व 323 में वांछित चल रहे थे। शनिवार को MP/MLA कोर्ट ने पुराने मामले में रामशंकर कठेरिया को दोषी मानते हुए दो साल की सजा व आर्थिक जुर्माने का फैसला सुनाया है। जिस मामले में यह सजा सुनाई गई है वह मामला 16 नवंबर 2011 का है। आरोप है कि रामशंकर कठेरिया ने एक मॉल में घुसकर जोरदार हंगामा व मॉल में तोडफ़ोड़ की थी। उस मामले में IPC की धारा-147 व 323 समेत कई अन्य धाराओं में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसी मामले में शनिवार को कोर्ट का फैसला आया है। इस फैसले ने भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को दो साल की सजा व आर्थिक जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है।
जा सकती है सांसदी
कोर्ट ने भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को जैसे ही सजा सुनाई उसके तुरंत बाद सांसद कठेरिया के वकीलों ने जमानत की अर्जी दायर की। अदालत ने जमानत दे दी। अब सांसद कठेरिया को निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देनी होगी। हाईकोर्ट से राहत न मिलने पर उनकी संसद सदस्यता समाप्त हो सकती है। कानून के जानकारों का कहना है कि यह मामला राजनीति से जुड़ा हुआ है इसलिए यह आशा की जा सकती है कि सांसद रामशंकर कठेरिया को हाईकोर्ट से राहत मिल जाएगी। MP Ramshankar Katheria
Greater Noida News : सरकारी अस्पताल पर लगा फर्जीवाड़े का आरोप, पैसे लेकर बना दी फर्जी मेडिकल रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।