3 फीट के युवक को दुल्हन की तलाश, सीएम योगी से मांगी मदद

10 2
Ajab Gajab
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:03 AM
bookmark

Ajab Gajab: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवक को अपने लिए दुल्हन की तलाश है। लेकिन मुश्किल ये है कि युवक की हाइट केवल तीन फीट है,​ जिस कारण उसे दुल्हन नहीं मिल पा रही है। अपने लिए दुल्हन की तलाश करने के लिए इस युवक ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ साथ खतौली पुलिस से भी मदद मांगी है।

Ajab Gajab

मात्र 3 फीट के इस युवक का नाम दानिश है और मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली के मोहल्ला ढाकन चौक पर रहता है। दानिश की उम्र निकलती जा रही है, लेकिन अभी तक भी उसकी शादी नहीं हो सकी है। शादी न होने से परेशान दानिश खतौली कोतवाली पहुंचा और अपने लिए दुल्हन की तलाश करने की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई। दानिश ने इस बाबत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी एक पत्र लिखा है। यह पत्र खतौली कोतवाली प्रभारी के माध्यम से सीएम को भेजा गया है। दानिश ने बताया कि उसकी हाइट कम होने की वजह से उसकी शादी में काफी दिक्कत हो रही है।

दानिश ने बताया कि उसकी उम्र 23 वर्ष है और कद 3.15 फीट है। उसकी शादी नहीं हो रही है। वो कपड़े की दुकान चलाता है। दानिश का कहना है कि जब छोटे कद के व्यक्ति कैराना निवासी अजीम मंसूरी की शादी हो सकती है तो उसकी शादी क्यों नहीं हो सकती। दानिश चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसके तीन भाई और एक बहन है। दानिश ने बताया कि वो इस बार अपने वार्ड से सभासद का चुनाव भी लड़ने का मन बना रहा है।

आपको बता दें कि कैराना के अजीम मंसूरी नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस से लेकर सीएम तक से शादी कराने की गुहार लगाई थी। उसकी भी करीबन 3 फीट ही लम्बाई थी जिस कारण से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। लंबे वक्त तक इंतज़ार के बाद अजीम मंसूरी को उसका जीवनसाथी मिल गया। दानिश को अभी भी अपने जीवनसाथी का इंतज़ार है। जिसे लेकर उन्होंने जिले की पुलिस से मदद मांगी है।

Loksabha News: अडाणी को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बड़ी खबर: भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत पर लगा हत्या का आरोप फिर सुर्खियों में

37
Muzaffarnagar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:55 AM
bookmark

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष रहे स्व. जगबीर सिंह की हत्या का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। 2003 में हुए इस हत्याकांड के 20 वर्ष बाद अब अदालत ने 7 फरवरी से नियमित सुनवाई के आदेश दिए हैं। इस प्रकरण में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत भी नामजद हैं। श्री टिकैत जाट समाज की बालियान खाप के मुखिया भी हैं।

Muzaffarnagar

आपको बता दें कि 6 सितंबर 2003 को मुजफ्फरनगर के अलावलपुर माजरा गांव में किसान नेता चौधरी जगबीर सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में माजरा गांव के प्रवीण व बिट्टू नामक युवकों के साथ ही स्व. चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के पुत्र नरेश टिकैत को भी नामजद किया गया था। पुलिस व सीबीसीआईडी की जांच में चौधरी नरेश टिकेत को निर्दोष करार दे दिया गया था। बाद में अदालत ने नरेश टिकैत को दोषमुक्त मानने से इनकार करते हुए केस की सुनवाई शुरू कर दी थी।

सब जानते हैं कि इन दिनों चौधरी नरेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्हीं की अगुवाई वाले संगठन भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत देश के प्रमुख किसान नेता है। चौधरी जगबीर सिंह की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार यानि 2 फरवरी 2023 को मुजफ्फरनगर स्थित कचहरी में अपर जिला जज अशोक कुमार की अदालत में सुनवाई हुई। इस सुनवाई में उत्तर प्रदेश के चर्चित आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा अदालत में पेश हुए।

बता दें कि स्व. जगबीर सिंह की हत्या वाले दिन ही नवनीत सिकेरा ने मुजफ्फरनगर में एसपी का पदभार संभाला था। उनके एसपी बनने वाली रात को ही यह हत्या हुई थी। इस प्रकरण में उनकी गवाही को बेहद अहम माना जा रहा है। अपर जिला जज अशोक कुमार ने 7 फरवरी 2023 से इस मामले की नियमित सुनवाई करने का फैसला करके इस प्रकरण को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। श्री टिकैत पर लगे हत्या के आरोप को लेकर अब नए सिरे से देशभर में तरह- तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। जहां श्री टिकैत के समर्थक इस मामले में राजनीतिक कारणों नामजदगी होने की बात कह रहे हैं, वहीं उनके विरोधी इस प्रकरण को खूब बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रहे हैं।

Exclusive : बाहुबली दलाल से त्रस्त कारोबारी ने CM योगी से लगाई न्याय की गुहार, ‘‘दलाली’’ से दु:खी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : शादी की खुशियाँ बदली मातम में

Arrest 3
Karnataka News: Diamond pieces worth Rs 2.6 crore seized at Mangaluru airport from two passengers going to Dubai
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:10 PM
bookmark
UP News : मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के अंतवाड़ा गांव में एक शादी समारोह में बहस के बाद गोलियां चल गईं, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। खतौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजीव कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सतीश कुमार (32) के तौर पर हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

UP News :

  पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूल्हे के कुछ रिश्तेदार शादी में पहुंचे और समारोह में बज रहे गीत पर नृत्य करने को लेकर वहां कुछ लोगों के साथ उनकी बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर वहां गोलियां चलाई गईं, जिसकी चपेट में आने से संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एहतियाती तौर पर गांव में बल तैनात किया गया है।

Rashifal 2 February 2023 – मेष से मीन राशि के जातक जाने क्या कहते हैं आज आपके सितारे