Thursday, 26 December 2024

मुजफ्फरनगर में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा , दिल्ली के 6 दोस्तों की गई जान

Muzaffarnagar Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. यहां एक भीषण सड़क…

मुजफ्फरनगर में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा , दिल्ली के 6 दोस्तों की गई जान

Muzaffarnagar Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. यहां एक भीषण सड़क हादसे में 6 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यह घटना मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहे के NH-52 हाईवे पर घटित हुई है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 6 दोस्त कार में सवार होकर दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। छप्पर थाना क्षेत्र के NH 52 हाईवे पर कार ट्रक से जा टकराई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और कर में सवार अच्छा लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस फोर्स ने बहुत मुश्किल से ट्रक के नीचे फंसी कर को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और फिर कार के अंदर से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले हैं। फिलहाल उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

बिल्डर के PSO को दोस्त ने मारी गोली,हालत गंभीर,पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Related Post