नोएडा : (Noida Covid 19 Breaking News) गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में ओमिक्रॉम (Omicron Variant) का पहला मामला सामने आया है. साहिल अरोड़ा नामक शख्स को कोरोना (Covid 19) के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित पाया गया. बताया जा रहा है कि साहिल बीते 16 दिसंबर को ऑफिस के एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे, जिसके बाद बुखार होने पर उनका कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया गया था और वो ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए.
जानकारी के अनुसार, साहिल अरोड़ा (35 वर्ष) ने बीते साल 16 दिसंबर को अपने कार्यालय के एक कार्यक्रम में भाग लिया था. इसके बाद उन्हें बुखार आया, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया. एसआरएल लैब द्वारा 21.12.2021 को उनका टेस्ट करने के बाद उन्हें कोविड-19 के नए वेरियंट ओमिक्रॉन से पॉजिटिव पाया गया.
हालांकि उनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है. उन्हें कोविशील्ड (Covishield) की दोनों खुराकों का टीका (31 जुलाई को दूसरी खुराक) लगाया जा चुका है. पॉजिटिव पाए जाने पर उन्होंने खुद को सेल्फ होम आइसोलेटेड कर लिया था, जिसके बाद वह कोविड नेगेटिव पाए गए.
बता दें कि यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस. बीत 24 घंटे में 552 नए केस सामने आए हैं. नई रिपोर्ट के अनुसार, यहां कोविड के एक्टिव केस 1725 हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नोएडा में सबसे ज्यादा 117 केस सामने आए, जबकि गाज़ियाबाद में 93, लखनऊ में 80, मेरठ में 54, आगरा 28, वाराणसी में 23 केस सामने आए. वहीं, मुरादाबाद व अलीगढ़ में 14-14, प्रयागराज में 11, कानपुर में 10, सहारनपुर में 9 नए मामले आये.
(Noida Covid 19 Breaking News)