Sunday, 17 November 2024

Noida News : आशियाना बचाने सड़क पर उतरे झुग्गीवासी

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-78 मेट्रो स्टेशन के नीचे बसी झुग्गीबस्ती को तोड़े जाने के नोटिस के खिलाफ सैकड़ों झुग्गीवासी…

Noida News : आशियाना बचाने सड़क पर उतरे झुग्गीवासी

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-78 मेट्रो स्टेशन के नीचे बसी झुग्गीबस्ती को तोड़े जाने के नोटिस के खिलाफ सैकड़ों झुग्गीवासी सड़क पर उतर गये तथा धरना व प्रदर्शन किया।

Noida News

Greater Noida : दरोगा को जेवर में लात-घूंसों से पीटा, कांस्टेबल की फाड़ी वर्दी

नोएडा प्राधिकरण ने झुग्गी तोड़ने का दिया है नोटिस

नोएडा सफाईकर्मी गरीब उत्थान यूनियन के अध्यक्ष रविन्द्र प्रधान ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने नोटिस दिया है कि सभी झुग्गियों को 18 मई को ध्वस्त कर दिया जाएगा। इसलिए सभी लोग झुग्गियां खाली कर दें। इस बाबत पुलिस ने भी झुग्गी बस्ती जाकर झुग्गियां खाली कराने के निर्देश दिये।

Noida News

Noida News : महिला ने क्यों खाया जहर, अस्पताल में हुई मौत

20 वर्षों से रह रहे हैं सफाई कर्मचारी

रविन्द्र प्रधान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत सभी वाल्मीकि समाज के सफाईकर्मी यहां पिछले 20 वर्षों से परिवार के साथ रह रहे हैं। इसको लेकर वे कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके बाद भी प्राधिकरण उनकी झुग्गियां ध्वस्त करने पर आमादा है। आज सैकड़ों झुग्गीवासी सेक्टर-78 में मेट्रो स्टेशन के नीचे धरने पर बैठ गए तथा प्राधिकरण के इस आदेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक धरना-प्रदर्शन जारी था।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post